ETV Bharat / city

बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, कोरोना संक्रमण काल में बेपटरी हुई सफाई व्यवस्था - garbage spread in jaipur

जयपुर में बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सफाई व्यवस्था बिगड़ है. बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों को 2 महीने से भुगतान नहीं मिल पा रहा है. इससे शहर में गंदगी फैल रही है.

बीवीजी कंपनी कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से फैली गंदगी
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण काल में राजधानी जयपुर में फिर सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है. बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों को 2 महीने से भुगतान नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. लगभग 290 करोड़ रुपए बकाया बताया जा रहा है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक कंपनी की छवि खराब करने की निगम कोशिश कर रहा है. हड़ताल से 560 कचरा उठाने वाली गाड़ियों के पहिये थम चुके हैं. 2500 से ज्यादा कर्मचारी और चालक हड़ताल पर हैं, ऐसे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. भुगतान नहीं होने की वजह से कर्मचारियों की हड़ताल और कचरा उठाने वाली गाड़ियों के पहिए थमने से शहर में जगह-जगह पर कचरे के अंबार लगे हुए हैं. एक तरफ कोरोना संक्रमण तो दूसरी तरफ कचरे के ढेर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.

कचरे से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में लोगों की ओर से निगम प्रशासन को शिकायतें भी की जा रही हैं, लेकिन फिर भी सफाई नहीं हो पा रही. जयपुर शहर में कई स्थानों पर तो कचरे की बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं सड़कों पर भी कचरा फैल रहा है. कई कालोनियों में लोगों के घरों तक भी कचरा हवा के साथ उड़ कर पहुंच रहा है. ऐसे में लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इससे लोगों में रोष है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण काल में राजधानी जयपुर में फिर सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है. बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों को 2 महीने से भुगतान नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. लगभग 290 करोड़ रुपए बकाया बताया जा रहा है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक कंपनी की छवि खराब करने की निगम कोशिश कर रहा है. हड़ताल से 560 कचरा उठाने वाली गाड़ियों के पहिये थम चुके हैं. 2500 से ज्यादा कर्मचारी और चालक हड़ताल पर हैं, ऐसे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. भुगतान नहीं होने की वजह से कर्मचारियों की हड़ताल और कचरा उठाने वाली गाड़ियों के पहिए थमने से शहर में जगह-जगह पर कचरे के अंबार लगे हुए हैं. एक तरफ कोरोना संक्रमण तो दूसरी तरफ कचरे के ढेर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.

कचरे से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में लोगों की ओर से निगम प्रशासन को शिकायतें भी की जा रही हैं, लेकिन फिर भी सफाई नहीं हो पा रही. जयपुर शहर में कई स्थानों पर तो कचरे की बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं सड़कों पर भी कचरा फैल रहा है. कई कालोनियों में लोगों के घरों तक भी कचरा हवा के साथ उड़ कर पहुंच रहा है. ऐसे में लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इससे लोगों में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.