जयपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणपति नगर क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर स्थित कारखाना के रेलवे कर्मचारी अजय रावत ने बालू मिट्टी से एक आकर्षण कलाकृति बनाई. जो कि समारोह स्थल पर सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी. इसके साथ ही लगातार रेलवे कर्मचारी द्वारा बनाई गई कलाकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने इस कलाकृति की काफी सराहना की है. रेलवे कर्मचारी अजय रावत अजमेर स्थित कारखाना में पेंटर के पद पर कार्यरत है. यह समुंदर के किनारे की मिट्टी से बनने वाली कलाकृति को राजस्थान की बालू मिट्टी से बना देते हैं.
26 जनवरी को आयोजित समारोह में बालू मिट्टी से कलाकृति बनाई गई. कलाकृति मात्र 2 घंटे में तैयार की गई. जिसे गणतंत्र दिवस की विषय वस्तु पर तैयार किया गया था. गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बालू मिट्टी से बनाई गई कलाकृति के साथ में फोटो लेने के लिए समारोह में आने वाले लोगों ने काफी उत्साह दिखाया.
पढ़ेंःविधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया
इसके बाद भी रेलवे कर्मचारी की कलाकृति को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे और कर्मचारी की कला की काफी तारीफ की. लोग इस कलाकृति के साथ सेल्फी लेने में भी काफी उत्साहित हो रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर बनाई गई कलाकृति स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का भी संदेश दे रही है. कलाकृति में तिरंगे और स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के संदेश के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई है. इस कलाकृति के माध्यम से रेल को स्वच्छ रखने के प्रति भी जागरूक किया गया है.