जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर - नवंबर 2019 में आयोजित कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को शिक्षा संकुल में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर घोषित किया. इस परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. कक्षा 12वीं की छात्रों की तुलना में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 4.56 प्रतिशत अधिक रहा है.
वहीं, कक्षा 10वीं में भी छात्राओं का परीक्षा परिणाम 6.91 प्रतिशत अधिक रहा है. कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्च-मई 2019 की परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले पुरुष वर्ग में त्रिभुवन शर्मा व पराक्रम सिंह शेखावत को एकलव्य और महिला वर्ग में मुस्कान इसके साथ ही प्रदीप अग्रवाल और वीनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपए का चेक प्रदान किया.
पढ़ें- अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत
अब गार्गी पुरस्कार के लिए होंगे ऑनलाइन आवेदन
प्रदेश की बालिकाएं गार्गी और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र अब शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भर सकेंगी. इसकी शुरुआत सोमवार को शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शाला दर्पण पोर्टल पर विशेष मॉड्यूल के तहत 'बालिका शिक्षा प्रोत्साहन' का शुभारंभ किया. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2019-20 के 1 लाख 45 हजार 973 बालिकाओं को इस बार गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए 56.79 करोड़ रूपए राशि प्रदान की जाएगी.
पढ़ें- व्यक्तिगत और मंत्री के रूप में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में: उदयलाल आंजना
इसके साथ ही कक्षा 10वीं की 80996 और कक्षा 12वीं की 64977 बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. वहीं, पुरस्कार की राशि सीधे बालिकाओं के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी. कक्षा 10वीं की जिन बालिकाओं को 2018-19 में प्रथम किस्त का भुगतान चेक से किया गया था, उन्हें इस साल 2019-20 की द्वितीय किस्त का भुगतान भी चेक से ही किया जाएगा. मंत्री डोटासरा ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर एनआईसी के सहयोग से विशेष मॉड्यूल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन बनाया गया है.