जयपुर. राजधानी में बच्चों को पतंग लूटना महंगा पड़ गया. दरअसल, जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में पहाड़ी पर पतंग लूटने के चक्कर में 4 बच्चे चट्टानों के बीच फंस गए. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और भट्ठा बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने बच्चों को सुरक्षित पहाड़ी से नीचे उतारा.
पढ़ें: जयपुर में बना देश का पहला 3 डी तकनीक युक्त मास्क, 99.9 फीसदी रोकेगा कोरोना संक्रमण
जानकारी के मुताबिक भट्टा बस्ती थाना इलाके में बच्चे पतंग लूटने के चक्कर में पहाड़ी पर चढ़ गए. इस दौरान बच्चे ऊंची पहाड़ी पर चढ़कर चट्टानों के बीच फंस गए और नीचे उतरना मुश्किल हो गया. बच्चों ने पहाड़ी पर से चिल्लाना शुरू कर दिया बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारा गया. चारों बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद प्रशासन और परिजनों ने राहत की सांस ली. एक बच्चे के हल्की चोटें भी आई हैं. चोटिल हुए बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करवाने के बाद छुट्टी दे दी गई. बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. बच्चों ने बताया कि पहाड़ी पर पतंग लूटने के लिए चढ़ गए थे, लेकिन ऊपर ही फंस गए.
पढ़ें: जनवरी में होगा युद्धाभ्यास स्काईरॉस, जोधपुर में सुखोई के साथ उड़ेंगे राफेल
सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर असरार अहमद ने बताया कि देर शाम कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि 4 बच्चे भट्टा बस्ती इलाके में पहाड़ी पर फंसे हुए हैं. सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो बच्चे ऊंची पहाड़ी पर फंसे हुए थे. जहां पर पहुंच पाना भी काफी मुश्किल था. ऐसे में पीछे के रास्ते से पहाड़ी पर चढ़कर सिविल डिफेंस कर्मियों ने बच्चों को करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा.