ETV Bharat / city

कोई भी भूखा ना सोए इसलिए कर्फ्यू के बीच सक्रिय हुई 'सिटी आर्मी' - जयपुर में लॉकडाउन

कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए जयपुर के हर क्षेत्र में सिटी आर्मी तैयार हो रही हैं. इस आर्मी का लक्ष्य है कि शहर में कोई भूखा ना सोए. इसी को लेकर आर्मी का एक-एक जवान तन मन धन और समय लगा कर मानवता की सेवा में जुटा हुआ है.

जयपुर में लॉकडाउन, जयपुर में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस से बचाव , corona virus news , city army in jaipur, rajasthan news, jaipur news
कर्फ्यू के बीच सक्रिय हुई 'सिटी आर्मी'
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:56 PM IST

जयपुरः देश में एक आर्मी सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात है, तो वहीं कोरोना से लड़ने के लिए अब हर मोहल्ले में आर्मी तैयार हो रही है. इस आर्मी का लक्ष्य है कि उस आखिरी व्यक्ति तक भोजन पहुंचे जो जरूरतमंद है. खास बात ये है कि इस आर्मी से जुड़ा जवान कोई वर्दीधारी नहीं है, आप और हम में से ही एक है.

कर्फ्यू के बीच सक्रिय हुई 'सिटी आर्मी'

राजधानी में मानवता की सेवा का ज्वार उमड़ा हुआ है. लॉकडाउन के बीच ऐसे कई सामाजिक संगठन तैयार हो गए हैं, जो जरूरतमंदों और बेघरों को राशन, भोजन सहित अन्य मदद पहुंचाने में जुटे हैं. राजधानी के राजहंस कॉलोनी में भी इसी तरह की एक आर्मी कार्य कर रही है. जिन्होंने आपसी सहयोग से डेढ़ लाख से ज्यादा की राशि एकत्र की है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

उसके बाद आटा, आलू, तेल के पीपे, चावल और गैस लाकर कॉलोनी में स्थित विश्वनाथ शिवालय में नियमित भूखे और बेसहारा लोगों के लिए दो समय का भोजन तैयार किया जा रहा है. यहां सामाजिक कार्यकर्ता पूड़ी, सब्जी और मिठाई के 250 पैकेट सुबह और इतनी ही पैकेट शाम को तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. इनमें वो जरूरतमंद भी शामिल है, जिनका गुजारा गोविंद देव जी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद से चल रहा था.

बहरहाल, जहां एक और लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते सैकड़ों हजारों लोग बेरोजगार हो गए. वहीं इन बेरोजगार, भूखे और बेसहारा लोगों के लिए ऐसे ही सैकड़ों हजारों हाथ मदद के लिए उठ गए हैं.

जयपुरः देश में एक आर्मी सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात है, तो वहीं कोरोना से लड़ने के लिए अब हर मोहल्ले में आर्मी तैयार हो रही है. इस आर्मी का लक्ष्य है कि उस आखिरी व्यक्ति तक भोजन पहुंचे जो जरूरतमंद है. खास बात ये है कि इस आर्मी से जुड़ा जवान कोई वर्दीधारी नहीं है, आप और हम में से ही एक है.

कर्फ्यू के बीच सक्रिय हुई 'सिटी आर्मी'

राजधानी में मानवता की सेवा का ज्वार उमड़ा हुआ है. लॉकडाउन के बीच ऐसे कई सामाजिक संगठन तैयार हो गए हैं, जो जरूरतमंदों और बेघरों को राशन, भोजन सहित अन्य मदद पहुंचाने में जुटे हैं. राजधानी के राजहंस कॉलोनी में भी इसी तरह की एक आर्मी कार्य कर रही है. जिन्होंने आपसी सहयोग से डेढ़ लाख से ज्यादा की राशि एकत्र की है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

उसके बाद आटा, आलू, तेल के पीपे, चावल और गैस लाकर कॉलोनी में स्थित विश्वनाथ शिवालय में नियमित भूखे और बेसहारा लोगों के लिए दो समय का भोजन तैयार किया जा रहा है. यहां सामाजिक कार्यकर्ता पूड़ी, सब्जी और मिठाई के 250 पैकेट सुबह और इतनी ही पैकेट शाम को तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. इनमें वो जरूरतमंद भी शामिल है, जिनका गुजारा गोविंद देव जी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद से चल रहा था.

बहरहाल, जहां एक और लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते सैकड़ों हजारों लोग बेरोजगार हो गए. वहीं इन बेरोजगार, भूखे और बेसहारा लोगों के लिए ऐसे ही सैकड़ों हजारों हाथ मदद के लिए उठ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.