जयपुरः देश में एक आर्मी सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात है, तो वहीं कोरोना से लड़ने के लिए अब हर मोहल्ले में आर्मी तैयार हो रही है. इस आर्मी का लक्ष्य है कि उस आखिरी व्यक्ति तक भोजन पहुंचे जो जरूरतमंद है. खास बात ये है कि इस आर्मी से जुड़ा जवान कोई वर्दीधारी नहीं है, आप और हम में से ही एक है.
राजधानी में मानवता की सेवा का ज्वार उमड़ा हुआ है. लॉकडाउन के बीच ऐसे कई सामाजिक संगठन तैयार हो गए हैं, जो जरूरतमंदों और बेघरों को राशन, भोजन सहित अन्य मदद पहुंचाने में जुटे हैं. राजधानी के राजहंस कॉलोनी में भी इसी तरह की एक आर्मी कार्य कर रही है. जिन्होंने आपसी सहयोग से डेढ़ लाख से ज्यादा की राशि एकत्र की है.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
उसके बाद आटा, आलू, तेल के पीपे, चावल और गैस लाकर कॉलोनी में स्थित विश्वनाथ शिवालय में नियमित भूखे और बेसहारा लोगों के लिए दो समय का भोजन तैयार किया जा रहा है. यहां सामाजिक कार्यकर्ता पूड़ी, सब्जी और मिठाई के 250 पैकेट सुबह और इतनी ही पैकेट शाम को तैयार कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. इनमें वो जरूरतमंद भी शामिल है, जिनका गुजारा गोविंद देव जी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद से चल रहा था.
बहरहाल, जहां एक और लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते सैकड़ों हजारों लोग बेरोजगार हो गए. वहीं इन बेरोजगार, भूखे और बेसहारा लोगों के लिए ऐसे ही सैकड़ों हजारों हाथ मदद के लिए उठ गए हैं.