जयपुर. सेंटर फॉर इन्नोवेशन इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में लॉन्च किया गया. जिसका उद्देश्य स्टार्टअप को सक्षम करने के लिए चारों दिशाओं के दृष्टिकोण का उपयोग करके उद्यमिता और युवा विचारों को बढ़ावा देना है. जिसके तहत चार दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें व्याख्यान, कार्यशाला में उद्यमशीलता, स्केल-अप और उद्यम पूंजी के बारे में जानकारी दी जा रही है.
सीआईआईई को लॉन्च करने के साथ ही विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में एक ओर कदम जुड़ गया है, जो इसे बड़े पैमाने पर राष्ट्र के लिए सम्मान की स्थिति बनाता है. इसे भारत के सीआईपी के चेयरमैन व डायरेक्टर डॉ जियोफ्रे क्लेमस, डॉ शीनू झावर और आदित्य अरोड़ा ने इसे लॉन्च किया. लॉन्च का मूल आधार फोस्ट्रिंग की नीव रखना और उद्यमशीलता के सपनों को सफलता के सत्र में पहुंचाना है.
पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस: बूंदी में घट रही पर्यटकों की संख्या...टूटी सड़कें बनी समस्या
इस मौके पर आईआईएचएमआर जयपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि भारत की उद्यमशीलता में तेजी आई है. क्योंकि यह उन सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए आगे बढ़ता है जो बाजार के मांगों को नियंत्रित करती हैं. वहीं इसके बावजूद यह सच है कि हर सफल स्टार्ट अप वित्तीय और अन्य बाधाओं के कारण आगे नहीं बढ़ पाते है. ऐसी परिस्थितियों में क्यूबेशन और प्रिक्यूबेशन की आवश्यकता होती हैं.