जयपुर/नई दिल्ली. लोकसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को चूरू से भाजपा सांसद राहुल कास्वां ने सड़क निर्माण का तो जालोर सांसद देवजी पटेल ने आदर्श सोसायटी का मुद्दा उठाया.
सांसद पटेल ने सदन में कहा कि राजस्थान सहित देश में आदर्श सोसायटी ने लोगों के पैसे लेकर वापस नहीं किए हैं. मैनेजमेंट कमेटी जेल में है. सरकार ने लिक्यूडेटर नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि ईडी, डीआरआई आदि के द्वारा सोसायटी की सभी प्रोपर्टी को सीज किया हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह से प्रशासक नियुक्त करके यस बैंक को उभारा था. उसी प्रकार आदर्श सोसायटी को लेकर भी काम करे. जिससे आमजन को उनका पैसा मिल सके.
पढ़ें- जयपुरः दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिन को प्रदेशभर में मनाएगी भाजपा
चूरू सांसद ने उठाया सड़क का मुद्दा
चूरू से भाजपा सांसद राहुल कास्वां ने राजमार्ग के निर्माण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले सरसा-नोहर-तारानगर-चूरू की सड़क का काम केंद्र सरकार से स्वीकृत कराया था. जिसकी डीपीआर भी बन चुकी है. लेकिन, अब तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है. राहुल कास्वां ने कहा कि यदि राजस्थान सरकार इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने में सक्षम नहीं है तो इसे केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हाइवे के रूप में मंजूरी देते हुए काम कराया जाए.