ETV Bharat / city

SPECIAL: समय पर नहीं लगे टीके तो बच्चों पर गहरा सकता है गंभीर बीमारियों का संकट - children vaccination affected by corona

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अब परिजन अस्पतालों में अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई बच्चे टीके से वंचित रह जाएंगे. जिसके चलते बच्चों पर अन्य गंभीर बीमारियों का संकट मंडराने लगा है. पढ़ें पूरी खबर..

जयपुर टीकाकरण संबधी खबर, बच्चों के टीकाकरण से जुड़ी खबर, news related to children Vaccination, Vaccinations of childrens, jaipur news, rajasthan latest news
कोरोना का असर बच्चों के टीकाकरण पर भी पड़ रहा है
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:55 PM IST

जयपुर. कोरोना का असर बच्चों के टीकाकरण अभियान पर भी पड़ा है. कोरोना संकट के बाद प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों में बच्चों को लगाए जाने वाले टीकों में कमी आई है. ऐसे में कोरोना संकट के बाद टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को गंभीर बीमारियां घेर सकती है.

कोरोना का असर बच्चों के टीकाकरण पर भी पड़ रहा है

जयपुर के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि मार्च और अप्रैल माह में टीकाकरण में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि परिजन अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए अस्पताल नहीं लेकर आ रहे. परिजनों को डर है कि यदि भी अस्पताल पहुंचे, तो शायद कोरोना से संक्रमित न हो जाए.

जेके लोन अस्पताल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जनवरी और फरवरी माह के बाद मार्च और अप्रैल महीने में टीकाकरण में बड़ी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि भले ही परिजन अभी कोरोना के चलते बच्चों को टीकाकरण के लिए नहीं लेकर आ रहे हो. लेकिन यदि बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए, तो भविष्य में वह गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं.

डॉ. अशोक गुप्ता से बातचीत

यह भी पढ़ें- SPECIAL: महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाने पर पिता ने ETV Bharat का किया धन्यवाद

डॉ. गुप्ता का कहना है कि टीकाकरण में कुछ टीके ऐसे हैं. जो बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं. लॉकडाउन से पहले तो परिजन अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्र पर ला रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद इसमें कमी दर्ज की गई है.

जेके लोन अस्पताल कोरोना से सुरक्षित

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि जयपुर का जेके लोन अस्पताल कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त है, क्योंकि किसी भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. बल्कि पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में सवाई मानसिंह अस्पताल में एक अलग से बच्चों के लिए कोरोना वार्ड तैयार किया है. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है.

जयपुर टीकाकरण संबधी खबर, बच्चों के टीकाकरण से जुड़ी खबर, news related to children Vaccination, Vaccinations of childrens, jaipur news, rajasthan latest news
बच्चों के ऊपर गंभीर बीमारियों का संकट

ऐसे में अस्पताल के अधीक्षक ने परिजनों से अपील की है और कहा है कि वह अस्पताल में अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए अवश्य लेकर आएं, ताकि भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से उन्हें बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में मड थेरेपी से कोरोना से बचाव का उपाय करने में जुटे लोग

प्रदेश में 6 लाख बच्चे टीकाकरण से वंचित

वहीं प्रदेश के आंकड़ों की बात की जाए, तो मार्च और अप्रैल माह में प्रदेश के करीब छह लाख बच्चे टीकाकरण से वंचित रहे हैं. जन स्वास्थ्य अभियान की सदस्य छाया पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने राजस्थान के 30 गांव का सर्वे किया. जहां सामने आया कि सिर्फ मार्च माह में ही 30 गांव के अंदर 250 बच्चों को ही नियमित टीका लगा.

जयपुर टीकाकरण संबधी खबर, बच्चों के टीकाकरण से जुड़ी खबर, news related to children Vaccination, Vaccinations of childrens, jaipur news, rajasthan latest news
बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए माता-पिता नहीं पहुंच रहे अस्पताल

नीचे दिए गए आंकड़ों से जानें किस महिने में कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ

टीका जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल
BCG 30 23 16 7
OPV 30 23 16 7
HEP.B 0 504
pentavalent 20418010354
ROTA 204 180103 54
OPV 204 180 103 54
FIPV 180 180 10354
PCV 200 180 103 54
booster 83 63 55 6
MR 114 91 53 7
vitamin A 114 91 53 7
DPT 147161 85 7
TD201440

जयपुर के जेके लोन अस्पताल के आंकड़ों से पता चलता है कि जिस तरह जनवरी और फरवरी माह में लगातार अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा था. लेकिन मार्च और अप्रैल माह में एकाएक इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. खासकर मार्च महीने में टीकाकरण 5% तक ही रह गया है.

जयपुर. कोरोना का असर बच्चों के टीकाकरण अभियान पर भी पड़ा है. कोरोना संकट के बाद प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों में बच्चों को लगाए जाने वाले टीकों में कमी आई है. ऐसे में कोरोना संकट के बाद टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को गंभीर बीमारियां घेर सकती है.

कोरोना का असर बच्चों के टीकाकरण पर भी पड़ रहा है

जयपुर के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि मार्च और अप्रैल माह में टीकाकरण में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि परिजन अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए अस्पताल नहीं लेकर आ रहे. परिजनों को डर है कि यदि भी अस्पताल पहुंचे, तो शायद कोरोना से संक्रमित न हो जाए.

जेके लोन अस्पताल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जनवरी और फरवरी माह के बाद मार्च और अप्रैल महीने में टीकाकरण में बड़ी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि भले ही परिजन अभी कोरोना के चलते बच्चों को टीकाकरण के लिए नहीं लेकर आ रहे हो. लेकिन यदि बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए, तो भविष्य में वह गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं.

डॉ. अशोक गुप्ता से बातचीत

यह भी पढ़ें- SPECIAL: महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाने पर पिता ने ETV Bharat का किया धन्यवाद

डॉ. गुप्ता का कहना है कि टीकाकरण में कुछ टीके ऐसे हैं. जो बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं. लॉकडाउन से पहले तो परिजन अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्र पर ला रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद इसमें कमी दर्ज की गई है.

जेके लोन अस्पताल कोरोना से सुरक्षित

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि जयपुर का जेके लोन अस्पताल कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त है, क्योंकि किसी भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. बल्कि पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में सवाई मानसिंह अस्पताल में एक अलग से बच्चों के लिए कोरोना वार्ड तैयार किया है. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है.

जयपुर टीकाकरण संबधी खबर, बच्चों के टीकाकरण से जुड़ी खबर, news related to children Vaccination, Vaccinations of childrens, jaipur news, rajasthan latest news
बच्चों के ऊपर गंभीर बीमारियों का संकट

ऐसे में अस्पताल के अधीक्षक ने परिजनों से अपील की है और कहा है कि वह अस्पताल में अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए अवश्य लेकर आएं, ताकि भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से उन्हें बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में मड थेरेपी से कोरोना से बचाव का उपाय करने में जुटे लोग

प्रदेश में 6 लाख बच्चे टीकाकरण से वंचित

वहीं प्रदेश के आंकड़ों की बात की जाए, तो मार्च और अप्रैल माह में प्रदेश के करीब छह लाख बच्चे टीकाकरण से वंचित रहे हैं. जन स्वास्थ्य अभियान की सदस्य छाया पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने राजस्थान के 30 गांव का सर्वे किया. जहां सामने आया कि सिर्फ मार्च माह में ही 30 गांव के अंदर 250 बच्चों को ही नियमित टीका लगा.

जयपुर टीकाकरण संबधी खबर, बच्चों के टीकाकरण से जुड़ी खबर, news related to children Vaccination, Vaccinations of childrens, jaipur news, rajasthan latest news
बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए माता-पिता नहीं पहुंच रहे अस्पताल

नीचे दिए गए आंकड़ों से जानें किस महिने में कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ

टीका जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल
BCG 30 23 16 7
OPV 30 23 16 7
HEP.B 0 504
pentavalent 20418010354
ROTA 204 180103 54
OPV 204 180 103 54
FIPV 180 180 10354
PCV 200 180 103 54
booster 83 63 55 6
MR 114 91 53 7
vitamin A 114 91 53 7
DPT 147161 85 7
TD201440

जयपुर के जेके लोन अस्पताल के आंकड़ों से पता चलता है कि जिस तरह जनवरी और फरवरी माह में लगातार अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा था. लेकिन मार्च और अप्रैल माह में एकाएक इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. खासकर मार्च महीने में टीकाकरण 5% तक ही रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.