जगदलपुर: बस्तर की एक ऐसी तस्वीर ETV भारत आपके लिए लेकर आया है, जो फिर आपके मन में बसी इस इलाके की छवि बदल देगी. कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में 23 मार्च से स्कूल बंद हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से ऑनलाइन क्लासेस और पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की शुरुआत की गई है. लेकिन नक्सल प्रभावित, आदिवासी क्षेत्र और पिछड़े इलाके के गांवों में इंटरनेट और नेटवर्क की समस्या से छात्र परेशान हैं. इसका तोड़ निकाला है बस्तर की भाटपाल पंचायत ने. यहां लाउडस्पीकर के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. आस-पास की पंचायतें भी अपने यहां इस सुविधा की मांग कर रही हैं. यहां के टीचर्स और बच्चे मिसाल बन गए हैं.
भाटपाल पंचायत के ग्रामीणों ने ये अनोखी पहल की है. पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की मदद से गांव की 7 जगहों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. इन लाउडस्पीकरों की मदद से पूरे गांव के बच्चे पढ़ाई करते हैं. लाउडस्पीकर पर अपने शिक्षक की आवाज सुनते ही गांव के बच्चे घरों से निकल पड़ते हैं. स्टूडेंट्स कॉपी-किताब लेकर पढ़ने वाली जगह पहुंच जाते हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में वे सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.
हो रहा है बच्चों का मानसिक विकास
बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि को देखते हुए स्थानीय शिक्षक उनकी मदद कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि काफी वक्त से स्कूल बंद हैं. वे धीरे-धीरे पढ़ा हुआ भूल रहे थे लेकिन लाउडस्पीकर पर जब से पढ़ाई हो रही है तब से नॉलेज बढ़ रहा है. लाउडस्पीकर से न केवल सब्जेक्ट से जुड़ी बातें सिखाई जा रही हैं बल्कि सामान्य ज्ञान भी दिया जा रहा है. इस वजह से मानसिक विकास भी तेजी से हो रहा है.
ये पढ़ें- Special: मिलिए जयपुर की DOCTOR फैमिली से...यहां एक ही परिवार में हैं 30 से ज्यादा डॉक्टर
2 पाली में लगती है क्लास
भाटपाल में सुबह 8 बजे से 10 बजे और शाम 4.30 से 6.30 तक लाउडस्पीकर के जरिए क्लास होती है. बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उत्साह के साथ लाउडस्पीकर पर बताई जा रही बातों को सुनते हैं. अभिभावकों का कहना है कि उन्हें इंग्लिश का ज्ञान नहीं था, लेकिन अब सुनते-सुनते उन्हें भी कुछ शब्द समझ में आने लगे हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि शिक्षक स्थानीय भाषा में भी पढ़ाते हैं तो बच्चों को समझने में ज्यादा आसानी होती है.
मिसाल बनी भाटपाल पंचायत
वर्तमान में कोरोना संकट काल के बीच भाटपाल पंचायत का यह प्रयोग मिसाल साबित हो रहा है. जिला प्रशासन ने तो इस पद्धति से पढ़ाई की शुरुआत जिले के अन्य पंचायतों में भी करनी शुरू कर दी है. साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी पद्धति से बच्चों को पढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है.