जयपुर. प्रदेश में शिक्षा विभाग में हुए तबादले विवादों में है. शिक्षा विभाग में हुए तबादले को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है. तबादले के कारण कहीं स्कूल के बच्चे स्कूल में तालाबंदी कर विरोध कर रहे हैं तो कहीं धरना प्रदर्शन कर विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी सरकार पर राजनीतिक और सामाजिक द्वेषता से तबादला करने का आरोप लगाया है.
वहीं, जमवारामगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के तबादले के विरोध में स्कूली बच्चे शुक्रवार को जयपुर पहुंचे और मीणा के नेतृत्व में बिरला सभागार के बाहर धरना भी दिया. हालांकि, यहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझा कर भेज दिया, वहीं, कुछ बच्चों का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ पहुंचा. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया. बच्चों का कहना था कि जमवारामगढ़ के भुज स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रजनी भार्गव बहुत ही नेक प्रिंसिपल है, जिनके कार्यकाल में स्कूल का नामांकन 138 से बढ़कर 835 हुआ.
मीणा ने कहा तबादलों के लिए बाजार में घूम रहे हैं दलाल
बता दें कि जमवारामगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर भी कई घंटे तक डेरा डाले रखा. मीणा ने कहा कि सरकार ने इस बार तबादलों में जातिगत राजनीतिक द्वेषता की हद पार कर दी. उनके अनुसार शिक्षा विभाग में पैसों के लेनदेन के जरिए अधिकतर तबादले किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भुज स्कूल में तो साफ तौर पर सामाजिक आधार पर तबादला हुआ है क्योंकि प्रिंसिपल ब्राह्मण थी, जिसे तबादला कर बाहर भेज दिया. मीणा ने कहा कि नई प्रिंसिपल मीणा है क्योंकि स्थानीय विधायक भी मीणा समाज से ही हैं. वहीं, डॉ. मीणा ने बच्चों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से प्रिंसिपल का तबादला निरस्त करने की मांग की है.
गौरतलब है कि इस बार शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में तबादले किए गए हैं, जिसमें गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही है. तो वहीं विपक्ष के नेता इनमें पैसों के लेन-देन का आरोप लगाकर भी मौजूदा सरकार और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.