ETV Bharat / city

बाल अधिकार सप्ताह: सीएम गहलोत ने कहा- इतिहास की जानकारी नहीं होगी तो इतिहास बनाने लायक भी नहीं बन पाएंगे - Celebration of Pandit Jawaharlal Nehru Jayanti

बाल अधिकार सप्ताह की शुभारंभ पर सीएम गहलोत ने देवनारायण आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया.

बाल अधिकार सप्ताह ,child rights week , CM Ashok Gehlot News
सीएम गहलोत ने किया बच्चों से किया संवाद
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 10:04 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान देवनारायण आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया. उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज तकनीक के रूप में नई पीढ़ी के पास सब कुछ है लेकिन चिंता कि बात यह है कि नई पीढ़ी का इतिहास से कनेक्शन टूटता जा रहा है. ऐसे में यदि हमें इतिहास की जानकारी नहीं होगी तो हम इतिहास बनाने लायक भी नहीं बन पाएंगे. ऐसे में नई पीढ़ी पर बच्चों के लिए संगोष्ठी और इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए इतिहास के महापुरुषों की जानकारी दिया जाना जरूरी है.

सीएम गहलोत ने किया बच्चों से किया संवाद

पढ़ें. CM Ashok Gehlot On NDA: महंगाई को लेकर NDA सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री, बोले- आजादी के बाद पहली बार पड़ी आम लोगों पर इतनी बड़ी मार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात सीएम आवास पर हुए राज्य स्तरीय बाल अधिकारिता सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर कही. मुख्यमंत्री ने इस दौरान बाल मजदूरी पर चिंता जताई और यह भी कहा कि कई बच्चे मजदूरी के लिए गुजरात तक जाते हैं जो चिंता का विषय है. उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से खोले गए महात्मा गांधी मॉडल स्कूल की सराहना की और प्रदेश में शांति और अहिंसा निदेशालय की शुरुआत को लेकर भी जानकारी दी.

पहली बार शुरू हुआ नेहरू बाल संरक्षण पुरस्कार

पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर प्रदेश में पहली बार नेहरू बाल संरक्षण पुरस्कार शुरू किए गए. बाल अधिकार सप्ताह के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह पुरस्कार दिए. पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए गए जिसमें व्यक्तिगत श्रेणी, संस्थागत श्रेणी और सामाजिक दायित्व श्रेणी के तहत बाल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 3-3 लोगों को दिए गए.

पढ़ें. Rajasthan Politics : पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी पर फैसला मंगलवार को संभव, कैबिनेट बैठक में होगा विचार

आवासीय विद्यालय का लोकार्पण और आयोग वेबसाइट की हुई लॉन्चिंग

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण आवासीय योजना के तहत आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी किया. इसमें एक बालक आवासीय विद्यालय करौली के गुड़ला में और दूसरा बालिका आवासीय विद्यालय शाहपुरा के पिपलोद में बनाया गया है. इसमें प्रत्येक की क्षमता 280 विद्यार्थियों की है. कार्यक्रम में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की वेबसाइट की भी लॉन्चिंग मुख्यमंत्री ने की. आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया. इस दौरान पिछले दिनों हुई बस दुर्घटना में हताहत लोगों को राहत पहुंचाने और मदद करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया.

पढ़ें. Jan Jagran Abhiyan: महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, मंत्री Dotasra ने किया पैदल मार्च...VAT कटौती के संकेत

कार्यक्रम में यह प्रमुख लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित कई प्रमुख लोग और अधिकारी मौजूद रहे. उन्हें अलग-अलग जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी अधिकारी और बाल संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाले लोग और संस्थाएं जुड़ीं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान देवनारायण आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया. उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज तकनीक के रूप में नई पीढ़ी के पास सब कुछ है लेकिन चिंता कि बात यह है कि नई पीढ़ी का इतिहास से कनेक्शन टूटता जा रहा है. ऐसे में यदि हमें इतिहास की जानकारी नहीं होगी तो हम इतिहास बनाने लायक भी नहीं बन पाएंगे. ऐसे में नई पीढ़ी पर बच्चों के लिए संगोष्ठी और इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए इतिहास के महापुरुषों की जानकारी दिया जाना जरूरी है.

सीएम गहलोत ने किया बच्चों से किया संवाद

पढ़ें. CM Ashok Gehlot On NDA: महंगाई को लेकर NDA सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री, बोले- आजादी के बाद पहली बार पड़ी आम लोगों पर इतनी बड़ी मार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात सीएम आवास पर हुए राज्य स्तरीय बाल अधिकारिता सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर कही. मुख्यमंत्री ने इस दौरान बाल मजदूरी पर चिंता जताई और यह भी कहा कि कई बच्चे मजदूरी के लिए गुजरात तक जाते हैं जो चिंता का विषय है. उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से खोले गए महात्मा गांधी मॉडल स्कूल की सराहना की और प्रदेश में शांति और अहिंसा निदेशालय की शुरुआत को लेकर भी जानकारी दी.

पहली बार शुरू हुआ नेहरू बाल संरक्षण पुरस्कार

पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर प्रदेश में पहली बार नेहरू बाल संरक्षण पुरस्कार शुरू किए गए. बाल अधिकार सप्ताह के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह पुरस्कार दिए. पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए गए जिसमें व्यक्तिगत श्रेणी, संस्थागत श्रेणी और सामाजिक दायित्व श्रेणी के तहत बाल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 3-3 लोगों को दिए गए.

पढ़ें. Rajasthan Politics : पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी पर फैसला मंगलवार को संभव, कैबिनेट बैठक में होगा विचार

आवासीय विद्यालय का लोकार्पण और आयोग वेबसाइट की हुई लॉन्चिंग

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण आवासीय योजना के तहत आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी किया. इसमें एक बालक आवासीय विद्यालय करौली के गुड़ला में और दूसरा बालिका आवासीय विद्यालय शाहपुरा के पिपलोद में बनाया गया है. इसमें प्रत्येक की क्षमता 280 विद्यार्थियों की है. कार्यक्रम में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की वेबसाइट की भी लॉन्चिंग मुख्यमंत्री ने की. आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया. इस दौरान पिछले दिनों हुई बस दुर्घटना में हताहत लोगों को राहत पहुंचाने और मदद करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया.

पढ़ें. Jan Jagran Abhiyan: महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, मंत्री Dotasra ने किया पैदल मार्च...VAT कटौती के संकेत

कार्यक्रम में यह प्रमुख लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित कई प्रमुख लोग और अधिकारी मौजूद रहे. उन्हें अलग-अलग जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी अधिकारी और बाल संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाले लोग और संस्थाएं जुड़ीं.

Last Updated : Nov 14, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.