जयपुर. जोधपुर जिले में छठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal ) ने इस पूरी घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
पढ़ें- जोधपुर: फेल करने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म करता रहा टीचर, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
संगीता बेनीवाल ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छठवीं कक्षा की बच्ची के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा दुष्कर्म करना निंदनीय और गंभीर घटना है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो हम बच्चियों को कैसे सुरक्षित रखेंगे. जिस तरह से शिक्षा के मंदिर को शिक्षक ने शर्मसार किया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो इसको लेकर आयोग ने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है.
साथ ही आयोग ने जिला पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट भी तलब की है. संगीता बेनीवाल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले की बाल कल्याण समिति के सदस्यों को तत्काल बच्चे की देखरेख के लिए भेजा गया. बच्ची के स्वास्थ्य और अन्य आवश्यकताओं को किस तरह से पूरा किया जा सकता है, इसको लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य लगातार काम कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर (school girl allegedly raped by teacher) छात्रा को स्कूल के ही कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करता और दूसरा टीचर कमरे के बाहर निगरानी करता था. मार्च के दूसरे सप्ताह में छात्रा के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है. पीड़ित छात्रा के गर्भवती होने पर मामले का पता चला. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.