जयपुर. राजस्थान के 3 शहर कोटा, जोधपुर और जयपुर के छह नगर निगम में अप्रैल में चुनाव होने हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के चलते अब इन चुनावों को स्थगित करने की मांग हो रही है. इसी बीच विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी चुनाव स्थगित करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग हाईकोर्ट के निर्देशों पर यह चुनाव करवा रहा है. ऐसे में अगर इन चुनाव को स्थगित करवाना है, तो सरकार को भी हाईकोर्ट का रुख करना पड़ेगा. इसी को लेकर महेश जोशी ने सरकार से आग्रह किया है की इन चुनाव को स्थगित करने के लिए सरकार हाईकोर्ट से अपील करे.
पढ़ें: विधानसभा सत्र: वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने की विभिन्न घोषणाएं
वहीं जोशी ने हाईकोर्ट से भी आग्रह किया है कि जिस तरीके से हाईकोर्ट जनता से जुड़े मामलों पर कॉग्निजेंस लेती है. इस मामले पर भी सोच समझकर निर्णय ले. जोशी ने कहा की अगर चुनाव होते हैं तो ऐसे में इस वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. ऐसे में चाहे सरकार हाईकोर्ट का रुख करे या हाईकोर्ट खुद कॉग्निजेंस लेते हुए इन चुनाव को स्थगित करें. लेकिन नगर निगम के चुनाव को स्थगित करना ही अच्छा कदम होगा.