ETV Bharat / city

राजस्थान: मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - Rajasthan News

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शनिवार को जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.

Corona vaccine,  Chief Secretary Niranjan Arya
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:55 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शनिवार को एसएमएस अस्पताल के आईडीएच में कोरोना वैक्सीन लगवाई. मुख्य सचिव के साथ ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार और सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश कुमार यादव ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

पढ़ें- सोनिया गांधी ने की कांग्रेस शासित राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक, COVID-19 से लड़ने के प्रयासों की समीक्षा

इस दौरान आर्य ने सभी प्रदेशवासियों से वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने की मुहिम में भागीदारी निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए हमें पहले से भी ज्यादा सचेत रहना होगा ताकि इसे जड़ से खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस समय जो भी लोग टीका लगवाने के लिए उम्र की दृष्टि से पात्र हैं, वे टीका लगवाने के लिए स्वयं आगे आएं और दूसरों को भी प्रेरणा दें.

निरंजन आर्य ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने में किसी भी प्रकार से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. मुख्य सचिव ने टीका लगवाने के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रहे. उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद वे किसी तरह की तकलीफ महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने उसी समय टीका लगवाने वाले अन्य लोगों से भी बातचीत की और उनसे उनके अनुभव भी जानें.

मुख्य सचिव ने कहा कि उनका वैक्सीन लगाने का अनुभव बेहद शानदार रहा है और वो राज्य के अफसरों और राज्य की जनता से अपील करते हैं कि वैक्सीन के दायरे में आने वाले लोग जरूर वैक्सीन लगवाएं. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें ताकि सरकार को सख्ती नहीं करना पड़े और लोग अपने स्वार्थ और दूसरों का स्वाद के साथ भी खिलवाड़ न करें. अपने और अपने परिवार की रक्षा करने के लिए कोरोला प्रोटोकॉल की पालना जरूरी है.

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शनिवार को एसएमएस अस्पताल के आईडीएच में कोरोना वैक्सीन लगवाई. मुख्य सचिव के साथ ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार और सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश कुमार यादव ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

पढ़ें- सोनिया गांधी ने की कांग्रेस शासित राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक, COVID-19 से लड़ने के प्रयासों की समीक्षा

इस दौरान आर्य ने सभी प्रदेशवासियों से वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने की मुहिम में भागीदारी निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए हमें पहले से भी ज्यादा सचेत रहना होगा ताकि इसे जड़ से खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस समय जो भी लोग टीका लगवाने के लिए उम्र की दृष्टि से पात्र हैं, वे टीका लगवाने के लिए स्वयं आगे आएं और दूसरों को भी प्रेरणा दें.

निरंजन आर्य ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने में किसी भी प्रकार से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. मुख्य सचिव ने टीका लगवाने के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रहे. उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद वे किसी तरह की तकलीफ महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने उसी समय टीका लगवाने वाले अन्य लोगों से भी बातचीत की और उनसे उनके अनुभव भी जानें.

मुख्य सचिव ने कहा कि उनका वैक्सीन लगाने का अनुभव बेहद शानदार रहा है और वो राज्य के अफसरों और राज्य की जनता से अपील करते हैं कि वैक्सीन के दायरे में आने वाले लोग जरूर वैक्सीन लगवाएं. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें ताकि सरकार को सख्ती नहीं करना पड़े और लोग अपने स्वार्थ और दूसरों का स्वाद के साथ भी खिलवाड़ न करें. अपने और अपने परिवार की रक्षा करने के लिए कोरोला प्रोटोकॉल की पालना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.