ETV Bharat / city

बजट और जनघोषणा पत्र में शामिल योजनाएं प्राथमिकता से पूर्ण की जाएं: मुख्य सचिव - जयपुर में निरंजन आर्या ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक

प्रदेश में 24 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वित्त, उद्योग, आयोजना और सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं.

chief secretary niranjan arya took review meeting, jaipur news, जयपुर में निरंजन आर्या ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक
मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2020-21 की बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र में शामिल योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी बजट घोषणा की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से सीएमआईएस पॉर्टल पर अपडेट करें.

पढ़ें: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

बैठक में आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि 329 घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं. जबकि 240 घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है. जिन योजनाओं को पूर्व में मंजूरी दी जा चुकी है उनकी समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने शीघ्र आरंभ करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अन्य 32 बजट घोषणाओं पर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

इस बैठक में आयोजना विभाग की ओर से बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र की क्रियान्वति की प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, शहरी विकास, खनन, उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सूचना एवं तकनीक, कृषि, स्वायत्त शासन, श्रम, विधि और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2020-21 की बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र में शामिल योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी बजट घोषणा की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से सीएमआईएस पॉर्टल पर अपडेट करें.

पढ़ें: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

बैठक में आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि 329 घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं. जबकि 240 घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है. जिन योजनाओं को पूर्व में मंजूरी दी जा चुकी है उनकी समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने शीघ्र आरंभ करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अन्य 32 बजट घोषणाओं पर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

इस बैठक में आयोजना विभाग की ओर से बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र की क्रियान्वति की प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, शहरी विकास, खनन, उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सूचना एवं तकनीक, कृषि, स्वायत्त शासन, श्रम, विधि और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.