जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी कलक्टर-एसपी को पटवारी भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन की कमान संभालने के निर्देश दिए है. मुख्य सचिव ने सभी कलक्टर- एसपी भर्ती परीक्षा में शिथिलता और लापरवाही नहीं होने की भी हिदायत दी. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सोमवार को शासन सचिवालय में 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की.
आर्य ने कहा कि राज्य में 15 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इन विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. परीक्षा निर्बाध पूरी हो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन तथा पुलिस की है.
कलेक्टर पर्याप्त बसों की व्यवस्था करें
आर्य ने कहा कि परीक्षार्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए निःशुल्क यातायात की व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर पर्याप्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने पेपर लीक होने या नकल की किसी भी घटना को रोकने के लिए परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक उपाय करने के भी निर्देश दिए. आर्य ने जिला कलक्टर- एसपी से रीट परीक्षा के उनके अनुभवों के आधार पर सुझाव भी मांगे.
यह भी पढ़ें. DAP की किल्लत मामले ने पकड़ा सियासी तूल, हनुमान बेनीवाल ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा 2 दिन में 4 पारियों में सम्पन्न होगी. उन्होंने परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासन और पुलिस से अतिरिक्त सतर्कता के साथ काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की धरपकड़ पहले ही की जानी चाहिए. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाया जाए. निजी स्कूल केन्द्रों की निगरानी में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए.
कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश
मुख्य सचिव ने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि वे किसी भी हालत में अपने-अपने जिलों में कोविड की जांचों को कम नहीं होने दे. वैक्सीनेशन के लिए उन लोगों को प्रेरित करें, जिन्हें अब तक पहली डोज भी नहीं लगवाई है. वैक्सीन की वेस्टेज की भी मॉनिटरिंग रखी जाए. उन्होंने कहा कि मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, मलेरिया और स्वाइन फ्लू के रोगी सामने आ रहे हैं. इन सब में डेंगू के मामले सबसे ज्यादा हैं.