जयपुर. शहर के विकास प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 (शहरी) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1448 फ्लैट बनाए जाएंगे. जिसके तहत दो योजनाएं अजमेर रोड, दो योजनाएं वाटिका रोड और एक योजना गोनेर रोड पर फ्लैट्स बनाए जाने प्रस्तावित हैं. योजना में लगभग 325 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
इन योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2020 है. वहीं जेडीए सचिव अर्चना सिंह के अनुसार, हर आदमी का अपना घर का सपना पूरा करने के लिए प्रस्तावित आवास जी 2 पैटर्न पर बनाए जाएंगे.
प्रत्येक फ्लैट में दो कमरे, रसोईघर, स्नानघर, टॉयलेट जैसी सुविधा के साथ दुपहियां वाहन की पार्किंग की सुविधा, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सामुदायिक केंद्र, फ्लैट्स में बसने वाले परिवारों की सुविधा के लिए व्यवसायिक परिसर, पानी की सुविधा, गेटेड कम्युनिटी का बेहतरीन अनुभव भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
पढ़ें: राजस्थान बीजेपी ने कोरोना काल में किए सेवा कार्यों का पीएम को दिया प्रेजेंटेशन
उन्होंने बताया कि फ्लैट्स का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण की सृजित स्कीम के भूखंडों पर ही करवाया जा रहा है. प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये होगी. योजना के अंतर्गत भारत सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 (शहरी) के अनुसार सफल आवेदकों को 1.50 लाख रुपये प्रति फ्लैट्स सब्सिडी की राशि पात्रता के आधार पर भारत सरकार से प्राप्त होने पर दी जाएगी.
वहीं सफल आवंटन को फ्लैट की कीमत चुकाने में सहयोग के लिए प्राधिकरण की ओर से एक त्रिपक्षीय अनुबंध ऋणदात्री बैंक व वित्तीय संस्था के नाम संबंधित उपायुक्त की ओर से हस्ताक्षर कर जारी किए जाएंगे. जिससे आवंटियों को ऋण प्राप्त करने में सुगमता हो सकेगी. इस योजना के लिए आम जनता से काफी उत्साह और समर्थन मिल रहा है.