ETV Bharat / city

बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री का केंद्र पर हमला...कहा- राज्यों को इस संकट से निकालने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की: अशोक गहलोत

राजस्थान में गहराते बिजली संकट को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि बिजली संकट अकेले राजस्थान में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में है. केंद्र की जिम्मेदारी बनती है कि इस संकट से राज्यों को निकालें.

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:28 PM IST

राजस्थान बिजली संकट, सीएम अशोक गहलोत, Rajasthan power crisis,  CM Ashok Gehlot, coal mine
बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री का केंद्र पर हमला

जयपुर. राजस्थान में ही नहीं अन्य राज्यों में भी बिजली का संकट गहराता जा रहा है. कोयले की कमी और बढ़ते बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा बिजली संकट राजस्थान में ही नहीं देश के कमोबेश सभी राज्यों में है. ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि राज्यों को उनके हाल पर छोड़ने की बजाए , इस संकट से निकालें.

सचिवालय में अत्याधुनिक स्वागत कक्ष का लोकापर्ण करने कब बाद प्रदेश में चल रही बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संकट पूरे देश में है, केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सभी राज्यों से संपर्क करे. वहां की स्थिति को समझे. अधिकांश राज्य बिजली संकट से गुजर रहे हैं, केंद्र सरकार को सूचित भी कर चुके हैं. संकट कितना बड़ा होगा इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.

बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री का केंद्र पर हमला

पढ़ें. बिजली संकट जारी: एसीएस ऊर्जा सुबोध अग्रवाल दिल्ली रवाना, कोयला आपूर्ति बढ़ाए जाने पर करेंगे वार्ता

कोल इंडिया को चाहिए वह खुद आगे बढ़कर राज्यों से बातचीत करें क्या रिक्वायरमेंट है राज्यों की उसकी जानकारी ले?. गहलोत ने कहा कि खाली कोल माइंस में पानी भर गया बारिश से , यह एक कारण हो सकता है. लेकिन जहां तक मुझे जानकारी मिली है कई प्लांटस के कॉन्ट्रैक्ट फेल हो गए. यह क्राइसिस पूरी कंट्री में है काफी राज्य में है. गहलोत ने कहा कि दिल्ली राजधानी देख लो वहां क्या हो रहा है , कोयले की डिमांड चार पांच गुना ज्यादा बढ़ गई है और उसके बाद भी पूरा कोयला नहीं मिल रहा है. कोयला उपलब्ध नहीं है इतनी बड़ी अजीबोगरीब स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा कि मार्च तक यह संकट रहेगा यह सुनते ही हमें आश्चर्य हो रहा है. ऐसे वक्त में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है तमाम राज्यों को संकट से निकाले.

बकाया का हिसाब बाद में करें, पहले समस्या का हल निकालें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बकाया रुपयों को लेकर बाद में हिसाब किया जा सकता है. यह मामूली बातें हैं. जब हम करोड़ों अरबों रुपए के कोयले खरीदते हैं तो 5- 6 करोड़ क्या मायने रखते हैं. केंद्र की जिम्मेवारी है वह राज्यों को बिजली सकंट से निकाले. राज्यों के ऊपर जिम्मेदारी डालने से कुछ नहीं होगा.

पढ़ें. बिजली संकट के बीच चुनाव वाले क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं, भाजपा बोली- गहलोत सरकार कर रही वोटों की खेती

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस विपक्ष की जिम्मेदारी निभा रही है

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसीलिए तो आंदोलन करना पड़ रहा है. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में हैं लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं. कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने में लगी है. दिनदहाड़े जिस तरह से हत्या हुई है , हमने दंगे में देखे हैं. हमने सुना है कि पुलिस एनकाउंटर में मर जाते हैं लोग , लेकिन कभी ऐसी मौत नहीं देखी जो उत्तर प्रदेश में हुई. आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ गई. वर्तमान में प्रधानमंत्री कंपेयर कर रहे हैं कि राज्यों में भेदभाव नहीं होना चहिए. हम भी कहते हैं कि भेदभाव नहीं होना चाहिए. हिंसा होती है तो उसकी निंदा होनी चाहिए. लेकिन केन्द्रमंत्री अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं उन पर भी तो एक्शन लें.

पढ़ें. कोयले की कमी से आया बिजली संकट राजस्थान नहीं, पूरे देश में...यह केंद्र सरकार का कू-प्रबंधन : मंत्री धारीवाल

संशोधन कानून पर कोई ईगो नहीं है

बाल विवाह को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर कहा कि यह कोई हमारी प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है. हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना में यह संशोधन विधेयक लेकर आए थे. पुनर्विचार करने के लिए हम राज्यपाल से बिल को वापस मंगाकर इसमें विधिक राय लेंगे.

बच्चों की वैक्सीन आना खुशी की बात

बच्चों की वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि बच्चों के लिए वैक्सीन को अनुमति मिल गई है. तमाम प्रदेशों में सबसे आगे हम वैक्सीन लगाने में थे. हम बच्चों को वैक्सीन लगाने में भी काम तेज गति से आगे बढ़ाएंगे. जिससे कि संभावित थर्ड वेव जिसमे बच्चों के लिए खतरा बताया जाता है उससे उन्हें सुरक्षा मिल सके. गहलोत ने कहा कि राजस्थान हर संभव कोशिश करेगा किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए.

जयपुर. राजस्थान में ही नहीं अन्य राज्यों में भी बिजली का संकट गहराता जा रहा है. कोयले की कमी और बढ़ते बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा बिजली संकट राजस्थान में ही नहीं देश के कमोबेश सभी राज्यों में है. ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि राज्यों को उनके हाल पर छोड़ने की बजाए , इस संकट से निकालें.

सचिवालय में अत्याधुनिक स्वागत कक्ष का लोकापर्ण करने कब बाद प्रदेश में चल रही बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संकट पूरे देश में है, केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सभी राज्यों से संपर्क करे. वहां की स्थिति को समझे. अधिकांश राज्य बिजली संकट से गुजर रहे हैं, केंद्र सरकार को सूचित भी कर चुके हैं. संकट कितना बड़ा होगा इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.

बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री का केंद्र पर हमला

पढ़ें. बिजली संकट जारी: एसीएस ऊर्जा सुबोध अग्रवाल दिल्ली रवाना, कोयला आपूर्ति बढ़ाए जाने पर करेंगे वार्ता

कोल इंडिया को चाहिए वह खुद आगे बढ़कर राज्यों से बातचीत करें क्या रिक्वायरमेंट है राज्यों की उसकी जानकारी ले?. गहलोत ने कहा कि खाली कोल माइंस में पानी भर गया बारिश से , यह एक कारण हो सकता है. लेकिन जहां तक मुझे जानकारी मिली है कई प्लांटस के कॉन्ट्रैक्ट फेल हो गए. यह क्राइसिस पूरी कंट्री में है काफी राज्य में है. गहलोत ने कहा कि दिल्ली राजधानी देख लो वहां क्या हो रहा है , कोयले की डिमांड चार पांच गुना ज्यादा बढ़ गई है और उसके बाद भी पूरा कोयला नहीं मिल रहा है. कोयला उपलब्ध नहीं है इतनी बड़ी अजीबोगरीब स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा कि मार्च तक यह संकट रहेगा यह सुनते ही हमें आश्चर्य हो रहा है. ऐसे वक्त में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है तमाम राज्यों को संकट से निकाले.

बकाया का हिसाब बाद में करें, पहले समस्या का हल निकालें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बकाया रुपयों को लेकर बाद में हिसाब किया जा सकता है. यह मामूली बातें हैं. जब हम करोड़ों अरबों रुपए के कोयले खरीदते हैं तो 5- 6 करोड़ क्या मायने रखते हैं. केंद्र की जिम्मेवारी है वह राज्यों को बिजली सकंट से निकाले. राज्यों के ऊपर जिम्मेदारी डालने से कुछ नहीं होगा.

पढ़ें. बिजली संकट के बीच चुनाव वाले क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं, भाजपा बोली- गहलोत सरकार कर रही वोटों की खेती

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस विपक्ष की जिम्मेदारी निभा रही है

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसीलिए तो आंदोलन करना पड़ रहा है. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में हैं लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं. कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने में लगी है. दिनदहाड़े जिस तरह से हत्या हुई है , हमने दंगे में देखे हैं. हमने सुना है कि पुलिस एनकाउंटर में मर जाते हैं लोग , लेकिन कभी ऐसी मौत नहीं देखी जो उत्तर प्रदेश में हुई. आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ गई. वर्तमान में प्रधानमंत्री कंपेयर कर रहे हैं कि राज्यों में भेदभाव नहीं होना चहिए. हम भी कहते हैं कि भेदभाव नहीं होना चाहिए. हिंसा होती है तो उसकी निंदा होनी चाहिए. लेकिन केन्द्रमंत्री अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं उन पर भी तो एक्शन लें.

पढ़ें. कोयले की कमी से आया बिजली संकट राजस्थान नहीं, पूरे देश में...यह केंद्र सरकार का कू-प्रबंधन : मंत्री धारीवाल

संशोधन कानून पर कोई ईगो नहीं है

बाल विवाह को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर कहा कि यह कोई हमारी प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है. हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना में यह संशोधन विधेयक लेकर आए थे. पुनर्विचार करने के लिए हम राज्यपाल से बिल को वापस मंगाकर इसमें विधिक राय लेंगे.

बच्चों की वैक्सीन आना खुशी की बात

बच्चों की वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि बच्चों के लिए वैक्सीन को अनुमति मिल गई है. तमाम प्रदेशों में सबसे आगे हम वैक्सीन लगाने में थे. हम बच्चों को वैक्सीन लगाने में भी काम तेज गति से आगे बढ़ाएंगे. जिससे कि संभावित थर्ड वेव जिसमे बच्चों के लिए खतरा बताया जाता है उससे उन्हें सुरक्षा मिल सके. गहलोत ने कहा कि राजस्थान हर संभव कोशिश करेगा किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए.

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.