ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री गहलोत की केंद्र सरकार से अपील, जोधपुर में मेगा टैक्सटाइल पार्क की स्थापना में करे सहयोग - industry department

मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को सीएम गहलोत ने केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय और राज्य के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने मोदी सरकार से अपील की कि जोधपुर में मेगा टैक्सटाइल पार्क की स्थापना में सहयोग करें.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समाचार , जोधपुर मेगा टैक्सटाइल पार्क, Chief Minister Ashok Gehlot News,  Jodhpur Mega Textile Park
मुख्यमंत्री गहलोत की केंद्र सरकार से अपील
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:46 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार की मेगा इन्वेस्टमेंट टैक्सटाइल पार्क योजना के तहत जोधपुर के कांकाणी में मेगा टैक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार सरकार से सहयोग की अपील की है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह और राज्य के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है.

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को वस्त्र आधारित उद्योगों के एक प्रमुख हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है और इस पार्क के लिए 1000 एकड़ भूमि और अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को तैयार है. ऐसे में मेगा टैक्सटाइल पार्क के स्थापित होने से प्रदेश के वस्त्र उद्योग को और मजबूती मिलेगी.

पढ़ें: अशोक गहलोत कल लंबे समय बाद निकलेंगे सीएम हाउस से बाहर, गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर से जुड़ाव, बेहतर कनेक्टिविटी, कच्चे माल, लॉजिस्टिक एवं श्रम संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता और अन्य आवश्यकताओं को यह क्षेत्र पूरा करता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में वस्त्र और परिधान निर्माण के कार्य संचालित है. इनसे विदेशी मुद्रा अर्जन के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, राज्य सरकार से जुड़े क्षेत्र को पेट्रोल और पेट्रो केमिकल्स आधारित उद्योगों के हब के रूप में स्थापित करने की महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है.

इसके लिए विकसित किए जा रहे हैं पेट्रोलियम केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन इन उद्योगों के डाउन स्ट्रीम उत्पादों पर आधारित टेक्निकल टैक्सटाइल सेंटर के विकास के भी व्यापक संभावनाएं हैं. इसे देखते हुए पाली रोहट में घोषित मारवाड़ इंडस्ट्रियल कलस्टर के तहत 100 एकड़ में टेक्निकल टैक्सटाइल जोन स्थापित करने पर पर भी बैठक में चर्चा की गई है. बैठक में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अध्यक्ष वीनू गुप्ता, रीको के अध्यक्ष कुलदीप रांका, उद्योग एवं एमएसएमई विभाग के सचिव और रीको के एमडी आशुतोष एटी पेडणेकर भी शामिल थे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार की मेगा इन्वेस्टमेंट टैक्सटाइल पार्क योजना के तहत जोधपुर के कांकाणी में मेगा टैक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार सरकार से सहयोग की अपील की है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह और राज्य के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है.

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को वस्त्र आधारित उद्योगों के एक प्रमुख हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है और इस पार्क के लिए 1000 एकड़ भूमि और अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को तैयार है. ऐसे में मेगा टैक्सटाइल पार्क के स्थापित होने से प्रदेश के वस्त्र उद्योग को और मजबूती मिलेगी.

पढ़ें: अशोक गहलोत कल लंबे समय बाद निकलेंगे सीएम हाउस से बाहर, गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर से जुड़ाव, बेहतर कनेक्टिविटी, कच्चे माल, लॉजिस्टिक एवं श्रम संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता और अन्य आवश्यकताओं को यह क्षेत्र पूरा करता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में वस्त्र और परिधान निर्माण के कार्य संचालित है. इनसे विदेशी मुद्रा अर्जन के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, राज्य सरकार से जुड़े क्षेत्र को पेट्रोल और पेट्रो केमिकल्स आधारित उद्योगों के हब के रूप में स्थापित करने की महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है.

इसके लिए विकसित किए जा रहे हैं पेट्रोलियम केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स इन्वेस्टमेंट रीजन इन उद्योगों के डाउन स्ट्रीम उत्पादों पर आधारित टेक्निकल टैक्सटाइल सेंटर के विकास के भी व्यापक संभावनाएं हैं. इसे देखते हुए पाली रोहट में घोषित मारवाड़ इंडस्ट्रियल कलस्टर के तहत 100 एकड़ में टेक्निकल टैक्सटाइल जोन स्थापित करने पर पर भी बैठक में चर्चा की गई है. बैठक में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अध्यक्ष वीनू गुप्ता, रीको के अध्यक्ष कुलदीप रांका, उद्योग एवं एमएसएमई विभाग के सचिव और रीको के एमडी आशुतोष एटी पेडणेकर भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.