जयपुर. राजस्थान की दो सीटें मंडावा और खींवसर के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए हैं. बता दें कि यहां एक सीट आरएलपी और एक सीट सत्ताधारी दल कांग्रेस के हाथ आई है. खास बात यह है कि जिस मंडावा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. उस पर 33 हजार 746 मतों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
वहीं, कांग्रेस के हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाने वाली खींवसर सीट में भी बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के छक्के छुड़ा दिए. हालांकि जीत नारायण बेनीवाल की हुई है, लेकिन जो सीट हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में 55 हजार से कांग्रेस हारी थी. वो मार्जिन 5 हजार से कम होना अपने आप में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है.
उधर, मंडावा की जीत और खींवसर सीट पर मामूली अंतर से हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट करते हुए रीटा चौधरी को बधाई दी. वहीं खींवसर चुनाव में एकजुट होकर मजबूती से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 55 हजार का डिफरेंस था. जो 5 महीने में घटकर 4 हजार 650 का रह गया. जो हमारे लिए जीत के समान है. चुनाव प्रबंधन करने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया है.