ETV Bharat / city

CM गहलोत ने रीटा चौधरी को दी बधाई, खींवसर के लिए कहा- 55 हजार का गैप मात्र 5 महीनों में घटकर 4 हजार 650 हो गया, ये कांग्रेस के लिए जीत के समान - Rajasthan by-election News

प्रदेश में हुए उपचुनाव का परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीटा चौधरी को बधाई दी. वहीं मुख्यमंत्री ने खींवसर के लिए कहा कि 55 हजार का अंतर मात्र 5 महीनों में घटकर 4 हजार 650 हो गया है, जो कांग्रेस के लिए जीत के समान है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने रीटा चौधरी को दी बधाई, Chief Minister Gehlot congratulated Rita Chaudhary
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 9:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान की दो सीटें मंडावा और खींवसर के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए हैं. बता दें कि यहां एक सीट आरएलपी और एक सीट सत्ताधारी दल कांग्रेस के हाथ आई है. खास बात यह है कि जिस मंडावा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. उस पर 33 हजार 746 मतों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने रीटा चौधरी को दी बधाई

वहीं, कांग्रेस के हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाने वाली खींवसर सीट में भी बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के छक्के छुड़ा दिए. हालांकि जीत नारायण बेनीवाल की हुई है, लेकिन जो सीट हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में 55 हजार से कांग्रेस हारी थी. वो मार्जिन 5 हजार से कम होना अपने आप में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है.

पढे़ं- हरियाणा में बढ़त और मंडावा में जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जाहिर की खुशी

उधर, मंडावा की जीत और खींवसर सीट पर मामूली अंतर से हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट करते हुए रीटा चौधरी को बधाई दी. वहीं खींवसर चुनाव में एकजुट होकर मजबूती से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 55 हजार का डिफरेंस था. जो 5 महीने में घटकर 4 हजार 650 का रह गया. जो हमारे लिए जीत के समान है. चुनाव प्रबंधन करने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया है.

जयपुर. राजस्थान की दो सीटें मंडावा और खींवसर के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए हैं. बता दें कि यहां एक सीट आरएलपी और एक सीट सत्ताधारी दल कांग्रेस के हाथ आई है. खास बात यह है कि जिस मंडावा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. उस पर 33 हजार 746 मतों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने रीटा चौधरी को दी बधाई

वहीं, कांग्रेस के हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाने वाली खींवसर सीट में भी बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के छक्के छुड़ा दिए. हालांकि जीत नारायण बेनीवाल की हुई है, लेकिन जो सीट हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में 55 हजार से कांग्रेस हारी थी. वो मार्जिन 5 हजार से कम होना अपने आप में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है.

पढे़ं- हरियाणा में बढ़त और मंडावा में जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जाहिर की खुशी

उधर, मंडावा की जीत और खींवसर सीट पर मामूली अंतर से हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट करते हुए रीटा चौधरी को बधाई दी. वहीं खींवसर चुनाव में एकजुट होकर मजबूती से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 55 हजार का डिफरेंस था. जो 5 महीने में घटकर 4 हजार 650 का रह गया. जो हमारे लिए जीत के समान है. चुनाव प्रबंधन करने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया है.

Intro:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीटा चोधरी को दी बधाई तो खींवसर के लिए कहा 55000 का गैप मात्र 5 महीनों में घटकर रहा 4650 ये कांग्रेस के लिए जीत के समानBody:
राजस्थान की दो सीटों मण्डावा और खींवसर के नतीजे आ गये है यहां एक सीट आरएलपी और एक सीट सत्ताधारी दल कांग्रेस के हाथ आयी है खास बात ये है जिस मंडावा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है उसपर 33746 मतों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल का गढ मानी जाने वाली खींवसर सीट में भी बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के छक्के छूडा दिया हालांकी जीत नारायण बेनीवाल की हुई है लेकिन जो सीट हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में 55 हजार से कांग्रेस हारी थी वो मार्जिन 50 हजार कम होना अपने आप में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है। आज मंडावा की जीत और खींवसर सीट पर मामूली अंतर से हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत टवीट करते हुए रीटा चौधरी को बधाई दी तो वहीं खींवसर चुनावों में एकजूट होकर मजबूती से लडने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में इस सीट पर 55 हजार का डिफरेंस था जो 5 महीने में घटकर 4630 का रह गया जो हमारे लिए जीत के समान है चुनाव प्रबंधन करने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया हैं
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.