ETV Bharat / city

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का अधिवेशन, सीएम गहलोत ने रेल कर्मियों को किया संबोधित - Rajasthan latest news

जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से त्रिवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें CM गहलोत वीसी के जरिए और प्रतापसिंह खाचरियावास और बीडी कल्ला मौके पर पहुंच शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी के बंग्लादेश दौरे पर निशाना साधा.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, Jaipur News
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का अधिवेशन
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:33 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से त्रिवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. जयपुर की रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश समेत रेलवे के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का अधिवेशन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बतौर मुख्य अतिथि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना संबोधन दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय रेलवे देश को जोड़ने का काम करती है लेकिन इसके निजीकरण का काम किया जा रहा है. इसी तरह देश में कई काम गलत किए जा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश दौरे के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से किए गए कामों का जिक्र नहीं किया. जबकि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में बांग्लादेश में हजारों सैनिकों को सरेंडर कराया गया था.

यह भी पढ़ें. अधिकारी विहीन बना रखा है सिवाना को, पेयजल की गंभीर समस्या लेकिन कोई सुनने वाला नहीं : हमीर सिंह भायल

वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. मजदूर वर्ग के हितों पर कुठाराघात हुआ तो देश के मजदूर एकजुट होकर सरकार को सबक सिखाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी अपने हक की और जनता के हित की आवाज उठाने की कोशिश करता है. उसको देश का दुश्मन घोषित कर दिया जाता है. लोकतंत्र में विरोध सरकार को सही रास्ते पर चलाता है. विरोध की आवाज जब भी उठती है तो सरकार की जिम्मेदारी है कि उस आवाज की सुनवाई करके समस्या का समाधान करना. केंद्र सरकार रेलवे, बीएसएनएल और एयरपोर्ट का निजीकरण कर रही है. 70 वर्षों में जिन संस्थाओं ने देश को मजबूती दी उनका निजीकरण किया जा रहा है. इससे बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ेगी. देश की सुरक्षा पूंजीपतियों के हाथ में देकर देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें. कोरोना का खौफ : 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाएगी राज्य सरकार : CM गहलोत

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि इंटक ने मजदूरों की आवाज को एकजुट करते हुए आंदोलन किए हैं. मजदूर वर्ग के हितों के लिए राज्य सरकार हर समय साथ खड़ी है. रेलवे और एयरपोर्ट समेत कई विभागों का निजीकरण किया जा रहा है, जिसका विरोध करेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि डॉ. एम राघवैया एनएफआईआर के महामंत्री के रूप में 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उनका सम्मान किया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एम राघवैया को एक सच्चा नेता बताया है, जिन्होंने रेल कर्मचारियों को हितों में अनेक कार्य किए हैं. रेलवे करमचारी रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे कर्मचारियों की काफी समय से मांग है कि निजी करण रोका जाए. इसके साथ ही न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह, महामंत्री विनोद मेहता समेत रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

जयपुर. राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से त्रिवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. जयपुर की रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश समेत रेलवे के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का अधिवेशन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बतौर मुख्य अतिथि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना संबोधन दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय रेलवे देश को जोड़ने का काम करती है लेकिन इसके निजीकरण का काम किया जा रहा है. इसी तरह देश में कई काम गलत किए जा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश दौरे के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से किए गए कामों का जिक्र नहीं किया. जबकि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में बांग्लादेश में हजारों सैनिकों को सरेंडर कराया गया था.

यह भी पढ़ें. अधिकारी विहीन बना रखा है सिवाना को, पेयजल की गंभीर समस्या लेकिन कोई सुनने वाला नहीं : हमीर सिंह भायल

वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. मजदूर वर्ग के हितों पर कुठाराघात हुआ तो देश के मजदूर एकजुट होकर सरकार को सबक सिखाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी अपने हक की और जनता के हित की आवाज उठाने की कोशिश करता है. उसको देश का दुश्मन घोषित कर दिया जाता है. लोकतंत्र में विरोध सरकार को सही रास्ते पर चलाता है. विरोध की आवाज जब भी उठती है तो सरकार की जिम्मेदारी है कि उस आवाज की सुनवाई करके समस्या का समाधान करना. केंद्र सरकार रेलवे, बीएसएनएल और एयरपोर्ट का निजीकरण कर रही है. 70 वर्षों में जिन संस्थाओं ने देश को मजबूती दी उनका निजीकरण किया जा रहा है. इससे बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ेगी. देश की सुरक्षा पूंजीपतियों के हाथ में देकर देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें. कोरोना का खौफ : 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाएगी राज्य सरकार : CM गहलोत

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि इंटक ने मजदूरों की आवाज को एकजुट करते हुए आंदोलन किए हैं. मजदूर वर्ग के हितों के लिए राज्य सरकार हर समय साथ खड़ी है. रेलवे और एयरपोर्ट समेत कई विभागों का निजीकरण किया जा रहा है, जिसका विरोध करेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि डॉ. एम राघवैया एनएफआईआर के महामंत्री के रूप में 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उनका सम्मान किया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एम राघवैया को एक सच्चा नेता बताया है, जिन्होंने रेल कर्मचारियों को हितों में अनेक कार्य किए हैं. रेलवे करमचारी रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे कर्मचारियों की काफी समय से मांग है कि निजी करण रोका जाए. इसके साथ ही न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह, महामंत्री विनोद मेहता समेत रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.