जयपुर. मुख्यमंत्री आशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई (CM Gehlot New Year Wish) देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना (gehlot appeal to follo covid guide lines) करने की भी अपील की.
सीएम गहलोत ने कहा कि नया साल नए संकल्प और नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर है. हम सभी नववर्ष में सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में भागीदार बनें. साथ ही सामाजिक सद्भाव, समरसता और भाईचारे की भावना को और मजबूत बनाएं. तरक्की की दिशा में हमारा हर कदम पहले से बेहतर हो.
गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर सजग और सतर्क रहें. कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रयासों में सहभागी बनें और कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ नववर्ष मनाएं. गहलोत ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैलने वाला है. जिस तरीके से इसको लेकर फीडबैक आ रहा है, उससे खतरा ज्यादा है.
ऐसे में प्रदेशवासी सरकार की तरफ से जो प्रोटोकॉल जारी किया जा रहा है उसे नजरअंदाज न करें. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में न जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और समय-समय पर हाथ धोते रहें. गहलोत ने कहा कि किसी भी तरह के संक्रमण का अंदेशा होने के साथ ही तत्काल कोरोना की जांच कराएं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की भी अपील की.