ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक : मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक (Chief Minister Ashok Gehlot meeting Jaipur) बुलाई है. कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में 5 विभागों से ज्यादा के प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में ओमीक्रोन के खतरे को लेकर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है.

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 7:17 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक के बाद शाम 7:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. कैबिनेट में 5 विभागों से ज्यादा के प्रस्तावों (proposal in rajasthan cabinet meeting) पर निर्णय हो सकता है.

इनमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के नए नियमों के अनुमोदन का एजेंडा संभव है. इसके साथ मंत्रिपरिषद में प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान को लेकर चर्चा की जा सकती है. जयपुर में हो रही इस मीटिंग (Jaipur CM meeting) में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं.

कैबिनेट में इन बिंदुओं पर चर्चा

बैठक (Chief Minister cabinet meeting) में प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियानों की प्रगति की समीक्षा संभव है. इसके अलावा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के सेवा नियमों में संशोधन करने, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का मार्ग प्रशस्त करने, गृह विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा विभाग और संसदीय कार्य विभाग के संबंध में आए बिन्दुओं पर चर्चा, कई विभागों के सेवा नियमों में संशोधन पर भी कैबिनट की चर्चा हो सकती है.

पढ़ें- Omicron Cases in Rajasthan : राजस्थान में ओमीक्रोन के 4 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घातक नहीं है यह Virus...

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर किया था सीएम हाउस घेराव का प्रयास

दरअसल कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने विरोध प्रदर्शन किया था. स्टेचू सर्किल से बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने राहुल गांधी का मुखौटा पहनकर सीएम हाउस की ओर कूच किया और घेराव करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बाद में उन्हें वहां से हटा दिया. माना जा रहा है कि इसी विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर एजेंडा में शामिल किया है.

कोरोना गाइड लाइन और स्कूलों के लिए जारी हो सकते हैं निर्देश

बैठक में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन पर चर्चा की जा सकती है. माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट के बाद में अगले 2 दिन में गृह विभाग कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसके साथ ही स्कूलों में लगातार बच्चों के संक्रमण के मामले को देखते हुए स्कूलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए सकते हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक के बाद शाम 7:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. कैबिनेट में 5 विभागों से ज्यादा के प्रस्तावों (proposal in rajasthan cabinet meeting) पर निर्णय हो सकता है.

इनमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के नए नियमों के अनुमोदन का एजेंडा संभव है. इसके साथ मंत्रिपरिषद में प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान को लेकर चर्चा की जा सकती है. जयपुर में हो रही इस मीटिंग (Jaipur CM meeting) में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं.

कैबिनेट में इन बिंदुओं पर चर्चा

बैठक (Chief Minister cabinet meeting) में प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियानों की प्रगति की समीक्षा संभव है. इसके अलावा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के सेवा नियमों में संशोधन करने, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का मार्ग प्रशस्त करने, गृह विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा विभाग और संसदीय कार्य विभाग के संबंध में आए बिन्दुओं पर चर्चा, कई विभागों के सेवा नियमों में संशोधन पर भी कैबिनट की चर्चा हो सकती है.

पढ़ें- Omicron Cases in Rajasthan : राजस्थान में ओमीक्रोन के 4 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घातक नहीं है यह Virus...

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर किया था सीएम हाउस घेराव का प्रयास

दरअसल कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने विरोध प्रदर्शन किया था. स्टेचू सर्किल से बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने राहुल गांधी का मुखौटा पहनकर सीएम हाउस की ओर कूच किया और घेराव करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बाद में उन्हें वहां से हटा दिया. माना जा रहा है कि इसी विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर एजेंडा में शामिल किया है.

कोरोना गाइड लाइन और स्कूलों के लिए जारी हो सकते हैं निर्देश

बैठक में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन पर चर्चा की जा सकती है. माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट के बाद में अगले 2 दिन में गृह विभाग कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसके साथ ही स्कूलों में लगातार बच्चों के संक्रमण के मामले को देखते हुए स्कूलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.