ETV Bharat / city

जयपुर: जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत जवानपुरा का दौरा, ठोस तरल कचरा प्रबंधन का लिया जायजा

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:17 AM IST

जयपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा कुमारी पार्थ ने पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत जवानपुरा के अटल सेवा केंद्र पर मंगलवार को निरीक्षण किया. जहां उन्होंने गांव के ठोस तरल कचरा प्रबंधन के तहत बन रहे मैजिक पीट नाडेप और नालियों का जायजा लिया.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत जवानपुरा का दौरा

जयपुर. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा कुमारी पार्थ ने पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत जवानपुरा के अटल सेवा केंद्र पर मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव के ठोस तरल कचरा प्रबंधन के तहत बन रहे मैजिक पीट नाडेप और नालियों का जायजा लिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ई-मित्र पर हो रहे रजिस्ट्रेशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए पूजा कुमारी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में लोगों को घर से निकलते वक्त चेहरे पर मास्क लगाना चाहिए. साथ ही कहा कि किसी भी सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें: महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- कटारिया की क्षमा याचना के बाद मामले का पटाक्षेप हो चुका है

उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर तमाम प्रयास कर रही हैं लेकिन इसमें हम सब लोगों की जागरूक होना जरूरी है. सरपंच जयराम पलसानिया की ओर से गांव में करवाए गए विकास कार्यों से संतुष्ट होकर कामकाज की सराहना की. इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ पूजा कुमारी को पानी की उचित व्यवस्था करवाने की अपील की.

इस दौरान पंचायत समिति विराटनगर के ब्लॉक विकास अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया, हेमचंद यादव, धारा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी पूरणमल सैन, उपसरपंच सरला कंवर, वार्ड पंच सुरेंद्र सिंह राजीविका से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं.

जयपुर. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा कुमारी पार्थ ने पंचायत समिति विराटनगर की ग्राम पंचायत जवानपुरा के अटल सेवा केंद्र पर मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव के ठोस तरल कचरा प्रबंधन के तहत बन रहे मैजिक पीट नाडेप और नालियों का जायजा लिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ई-मित्र पर हो रहे रजिस्ट्रेशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए पूजा कुमारी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में लोगों को घर से निकलते वक्त चेहरे पर मास्क लगाना चाहिए. साथ ही कहा कि किसी भी सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें: महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- कटारिया की क्षमा याचना के बाद मामले का पटाक्षेप हो चुका है

उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर तमाम प्रयास कर रही हैं लेकिन इसमें हम सब लोगों की जागरूक होना जरूरी है. सरपंच जयराम पलसानिया की ओर से गांव में करवाए गए विकास कार्यों से संतुष्ट होकर कामकाज की सराहना की. इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ पूजा कुमारी को पानी की उचित व्यवस्था करवाने की अपील की.

इस दौरान पंचायत समिति विराटनगर के ब्लॉक विकास अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया, हेमचंद यादव, धारा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी पूरणमल सैन, उपसरपंच सरला कंवर, वार्ड पंच सुरेंद्र सिंह राजीविका से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं.

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.