ETV Bharat / city

जयपुर: चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने ली निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बैठक - Chief Election Commissioner

चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को राजधानी में बैठक ली. इस बैठक में मतदाता सूची सत्यापन और स्वीप प्लान को लेकर चर्चा की गई. वहीं, इस बैठक में निर्वाचन विभाग के सीईओ आनंद कुमार, एसीईओ कृष्ण कुणाल और जिला कलेक्टर जोगाराम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Jaipur news, जयपुर की खबर
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने ली निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 9:29 PM IST

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में मतदाता सूची सत्यापन और स्वीप प्लान को लेकर चर्चा की गई.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने ली निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बैठक

मीडिया से रूबरू से होते हुए चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने बताया कि 19 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. इस बैठक में यह भी तय हुआ है कि राजस्थान के हर जिले का अलग-अलग स्वीप प्लान तैयार किया जाएगा. इस प्लान के तहत हर जिले की भौगोलिक स्थिति जनसंख्या साक्षरता सांस्कृतिक विभिन्नता के आधार पर स्वीप प्लान तैयार किया जाएगा.

पढ़ें- जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव कर की नारेबाजी

सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा कि 18 फरवरी को नोडल प्रभारियों के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी, जहां उनकी ओर से जो भी नवाचार किए जा रहे हैं, उनकी जानकारी ली जाएगी. इस बैठक का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा, जहां कई राज्यों के सीईओ जोकि नोडल अधिकारी भी है, इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा जयपुर में स्वीप का हेड क्वार्टर बनाने की तैयारी चल रही है और इसे लेकर मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा जा चुका है. वहीं, इस बैठक में निर्वाचन विभाग के सीईओ आनंद कुमार, एसीईओ कृष्ण कुणाल और जिला कलेक्टर जोगाराम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में मतदाता सूची सत्यापन और स्वीप प्लान को लेकर चर्चा की गई.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने ली निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बैठक

मीडिया से रूबरू से होते हुए चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने बताया कि 19 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. इस बैठक में यह भी तय हुआ है कि राजस्थान के हर जिले का अलग-अलग स्वीप प्लान तैयार किया जाएगा. इस प्लान के तहत हर जिले की भौगोलिक स्थिति जनसंख्या साक्षरता सांस्कृतिक विभिन्नता के आधार पर स्वीप प्लान तैयार किया जाएगा.

पढ़ें- जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव कर की नारेबाजी

सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा कि 18 फरवरी को नोडल प्रभारियों के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी, जहां उनकी ओर से जो भी नवाचार किए जा रहे हैं, उनकी जानकारी ली जाएगी. इस बैठक का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा, जहां कई राज्यों के सीईओ जोकि नोडल अधिकारी भी है, इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा जयपुर में स्वीप का हेड क्वार्टर बनाने की तैयारी चल रही है और इसे लेकर मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा जा चुका है. वहीं, इस बैठक में निर्वाचन विभाग के सीईओ आनंद कुमार, एसीईओ कृष्ण कुणाल और जिला कलेक्टर जोगाराम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.