जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति को 50 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ठगी के संबंध में चित्रकूट निवासी सतीश यादव द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 22 फरवरी को उनके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को लोन एजेंट बताते हुए 50 लाख रुपए का लोन देने का ऑफर दिया. वहीं कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर पीड़ित को पूरी तरह से अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद साइबर ठगों द्वारा लोन के फाइल चार्ज और सिक्योरिटी अमाउंट आदि के नाम पर पीड़ित से 9 मार्च तक कुल 1.50 लाख रुपए ठग लिए.
इसके बाद ठगों द्वारा पीड़ित व्यक्ति से कुछ और अमाउंट जमा कराने के लिए कहा गया, जिस पर पीड़ित को शक हुआ. जब पीड़ित ने लोन नहीं लेने की इच्छा जाहिर करते हुए उसके द्वारा जमा करवाई गई राशि को वापस लौटाने के लिए कहा तो ठगों ने राशि लौटाने से मना कर दिया और साथ ही अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए. इसके बाद पीड़ित द्वारा चित्रकूट थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. बदमाशों द्वारा प्रयोग में लिए गए मोबाइल नंबर और जिन खातों में रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है, उसके आधार पर पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है.
एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले 21 हजार रुपए
राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक बार फिर बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया गया और फिर उसके खाते से 21 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई. ठगी के संबंध में रघुनाथ पुरी निवासी बृजेश कुमार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित रुपए निकालने के लिए एटीएम बूथ गया, जहां मशीन में से रुपए नहीं निकल रहे थे. इस दौरान एटीएम बूथ के बाहर मौजूद एक व्यक्ति ने पीड़ित को मदद का झांसा देकर रुपए निकालने को कहा और जैसे ही पीड़ित ने अपना एटीएम कार्ड उस व्यक्ति को दिया, उसने पीड़ित का एटीएम कार्ड बदल दिया.
यह भी पढ़ें- मंदिर में पूजा नहीं करने देने से खफा पंडित ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ करवाई FIR
मदद का झांसा देने वाले बदमाश ने भी एक-दो बार रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपए नहीं निकले. इसके बाद बदमाश ने पीड़ित को एटीएम कार्ड वापस लौटा दिया और फिर उसके बाद वहां से चला गया. पीड़ित भी अपना एटीएम कार्ड पर्स में रखकर घर लौट गया और जब घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर खाते से 21 हजार रुपए निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ. पीड़ित ने जब अपना एटीएम कार्ड संभाला तो वह किसी और का निकला. इसके बाद पीड़ित द्वारा सांगानेर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बदमाश का सुराग लगाने में जुट गई है.