जयपुर. शहर में सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को बिजली ट्रांसफार्मर और जीएसएस की मरम्मत व मेंटेनेंस के (Electricity Shutdown in Jaipur) लिए संबंधित इलाकों में 4 घंटे का शटडाउन किया जाना सुनिश्चित किया था. लेकिन क्षेत्र के इलाकों में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को चार के बदले 6 घंटे की बिजली कटौती का मैसेज मोबाइल पर मिल रहा है. उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का मैसेज सुबह 10 बजे मिला, लेकिन पावर कट 9 बजे से ही कर दिया गया.
डिस्कॉम ने सुविधा के अनुरूप किया बदलाव: दीपावली पूर्व मेंटेनेंस के लिए शटडाउन करने का दिन भी पहले से ही तय कर लिया गया था. इसके तहत सामान्य इलाकों में मंगलवार और शुक्रवार को 4 घंटे का शटडाउन किया जाना था. वहीं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े इलाकों में रविवार और जिन इलाकों में अधिकतर सरकारी कार्यालय है वहां शनिवार और रविवार को पावर कट किया जाना था. लेकिन अब सामान्य इलाकों में गुरुवार को भी दीपावली पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर यह पावर कट किया जा रहा है.
यह कहते हैं डिस्कॉम अधिकारी: इस बारे में जब जयपुर शहर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एके त्यागी से बात की (Power Shutdown by Jaipur Discom) गई तो उन्होंने शटडाउन के दिन और समय में किए गए बदलाव से अपनी अनभिज्ञता जता दी. हालांकि वे कहते हैं कि दीपावली से पहले सप्ताह में 2 दिन से ज्यादा किसी भी बिजली उपभोक्ता के यहां शटडाउन नहीं किया जाएगा. लेकिन शटडाउन के दिन में परिवर्तन के लिए वह राज्य विद्युत नियामक आयोग से आग्रह किए जाने की बात जरूर कहते हैं.