ETV Bharat / city

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी - जयपुर में हुई बारिश

जयपुर के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम मौसम बदलने के साथ ही हवा में ठंडक भी महसूस होने लगी और इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटे के अंतर्गत राजस्थान के कई इलाकों में हल्की मध्यम दर्जे की बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. जहां आज सुबह जयपुर में हल्की ठंडक महसूस हुई थी तो वहीं दिन में तेज धूप का आमजन को सामना करना पड़ा था. उसके बाद देर शाम एक बार फिर राजधानी की आबोहवा में बदलाव हुआ और तेज आंधी का दौर भी शुरू हो गया.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी सहित प्रदेश भर के अंतर्गत तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और ज्यादातर शहरों में कितना तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक भी पहुंच गया था. साथ ही सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो इन दोनों सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया जा रहा है.

इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दिन का तापमान 45 डिग्री के नजदीक तक बना हुआ है. लेकिन राजधानी सहित प्रदेश के अंतर्गत शुक्रवार को मौसम के तीन रूप देखने को मिले हैं. सुबह हल्की ठंडक दिन में तेज धूप और शाम को तेज धूल भरी आंधी राजधानी जयपुर में देखने को मिली.

पढ़ें: कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

साथ ही जयपुर का दिन का तापमान 40 से अधिक दर्ज किया जा रहा था. लेकिन शाम को मौसम की करवट के बाद राजधनी का तापमान गिरकर 36 डिग्री के पास तक पहुंच गया है. राजधानी वासियों को गर्मी से राहत भी मिली है. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन पूर्व ही इसके अंतर्गत नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और राजस्थान के कई इलाकों के अंतर्गत हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई थी. जिसके बाद जयपुर में आज मौसम का रुख बदला और कई इलाकों के अंतर्गत हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है.

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. जहां आज सुबह जयपुर में हल्की ठंडक महसूस हुई थी तो वहीं दिन में तेज धूप का आमजन को सामना करना पड़ा था. उसके बाद देर शाम एक बार फिर राजधानी की आबोहवा में बदलाव हुआ और तेज आंधी का दौर भी शुरू हो गया.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी सहित प्रदेश भर के अंतर्गत तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और ज्यादातर शहरों में कितना तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक भी पहुंच गया था. साथ ही सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो इन दोनों सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया जा रहा है.

इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दिन का तापमान 45 डिग्री के नजदीक तक बना हुआ है. लेकिन राजधानी सहित प्रदेश के अंतर्गत शुक्रवार को मौसम के तीन रूप देखने को मिले हैं. सुबह हल्की ठंडक दिन में तेज धूप और शाम को तेज धूल भरी आंधी राजधानी जयपुर में देखने को मिली.

पढ़ें: कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

साथ ही जयपुर का दिन का तापमान 40 से अधिक दर्ज किया जा रहा था. लेकिन शाम को मौसम की करवट के बाद राजधनी का तापमान गिरकर 36 डिग्री के पास तक पहुंच गया है. राजधानी वासियों को गर्मी से राहत भी मिली है. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन पूर्व ही इसके अंतर्गत नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और राजस्थान के कई इलाकों के अंतर्गत हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई थी. जिसके बाद जयपुर में आज मौसम का रुख बदला और कई इलाकों के अंतर्गत हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.