ETV Bharat / city

शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पांच सोने की चेन बरामद...नशा और मौज-मस्ती के लिए वारदातों को देता था अंजाम - शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार

जयपुर के जवाहर नगर थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा (Chain Snatcher Arrested in Jaipur) करते हुए एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चेन स्नैचिंग की 5 सोने की चेन बरामद की है. आरोपी से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

Chain Snatcher Arrested in Jaipur
शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 6:23 PM IST

जयपुर. पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सलमान के कब्जे से चेन स्नैचिंग की 5 सोने की चेन बरामद की है. आरोपी ने 27 फरवरी को जयपुर की पंचवटी सर्किल पर चेन स्नैचिंग करने के लिए (Crime in Jaipur) महिला को धक्का मारा था.

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने का आदी है और अपने साथियों के साथ नशे का शौक करने और मौज-मस्ती के लिए चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी शाम के समय हल्का अंधेरा होने पर भीड़भाड़ वाले इलाकों, मंदिर या पार्क के आसपास महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस ने क्या कहा...

जयपुर के जवाहर नगर और आदर्श नगर इलाके में पांच चेन स्नैचिंग की वारदातों को करना कबूल किया है. आरोपी पहले भी वारदातें कर चुका है. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह के मुताबिक (Jaipur Police Statement on Theft Case) शहर में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस की स्पेशल टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले लोगों के खिलाफ सूचनाएं एकत्रित करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. इलाके में नजर रखते हुए सूचना के आधार पर चेंज नेचर सलमान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सलमान नशा करने और मौज मस्ती के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. शाम के समय अंधेरा होने पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की वारदात करता था.

पढ़ें : युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

आरोपी ने 5 वारदातें करना कबूल किया है. आरोपी के कब्जे से सोने की चेन बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना (Jaipur Latest News) जताई जा रही है. आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.

जयपुर. पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सलमान के कब्जे से चेन स्नैचिंग की 5 सोने की चेन बरामद की है. आरोपी ने 27 फरवरी को जयपुर की पंचवटी सर्किल पर चेन स्नैचिंग करने के लिए (Crime in Jaipur) महिला को धक्का मारा था.

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने का आदी है और अपने साथियों के साथ नशे का शौक करने और मौज-मस्ती के लिए चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी शाम के समय हल्का अंधेरा होने पर भीड़भाड़ वाले इलाकों, मंदिर या पार्क के आसपास महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस ने क्या कहा...

जयपुर के जवाहर नगर और आदर्श नगर इलाके में पांच चेन स्नैचिंग की वारदातों को करना कबूल किया है. आरोपी पहले भी वारदातें कर चुका है. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह के मुताबिक (Jaipur Police Statement on Theft Case) शहर में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस की स्पेशल टीम ने चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले लोगों के खिलाफ सूचनाएं एकत्रित करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. इलाके में नजर रखते हुए सूचना के आधार पर चेंज नेचर सलमान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सलमान नशा करने और मौज मस्ती के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. शाम के समय अंधेरा होने पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की वारदात करता था.

पढ़ें : युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

आरोपी ने 5 वारदातें करना कबूल किया है. आरोपी के कब्जे से सोने की चेन बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना (Jaipur Latest News) जताई जा रही है. आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.