जयपुर. राजधानी जयपुर में बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना तकरीबन आधा दर्जन मोबाइल, चेन, पर्स व बैग स्नेचिंग की वारदातें घटित हो रही हैं. अनेक वारदातों का सीसीटीवी फुटेज पास में होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही.
![जयपुर में अपराध, Jaipur crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-scooty-badmash-7203316_02072021090235_0207f_1625196755_434.jpg)
वहीं बदमाश इतने शातिर हो गए हैं कि जिस बाइक और स्कूटी का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने में करते हैं, नंबर के आधार पर जब पुलिस जांच करती है तो वह भी चोरी के पाए जाते हैं. गुरुवार को बदमाशों ने राजधानी के मालवीय नगर, मोती डूंगरी, आदर्श नगर, संजय सर्किल और गलता गेट थाना इलाकों में मोबाइल, चेन व बैग स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें : Bank Of Baroda में 3 लाख 26 हजार रुपए की लूट, आरोपी गिरफ्तार
बदमाशों ने यहां छीना जेब में रखा मोबाइल
राजधानी के मोती डूंगरी, आदर्श नगर और संजय सर्किल थाना इलाकों में बाइक सवार बदमाशों ने लोगों की शर्ट की जेब से मोबाइल छीन कर ले जाने की वारदातों को अंजाम दिया है. मोती डूंगरी थाना क्षेत्र से बाइक सवार दो बदमाश रामचंद्र की शर्ट के ऊपर की जेब में रखा मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
इसी प्रकार से संजय सर्किल थाना इलाके में रॉबिन गोलेछा की शर्ट की ऊपर वाली जेब में रखा मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया. इसी प्रकार से आदर्श नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक चिकित्सक डॉ. धर्मवीर की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
पढ़ें : Viral Video: बांसवाड़ा में महिला-पुरुष की पिटाई का वीडियो वायरल
फिलहाल पुलिस तमाम प्रकरणों की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.