जयपुर. राजस्थान से सटे हरियाणा राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना है. ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए चुनाव से संबंधित फीडबैक लिया. साथ ही बॉर्डर एरिया में की गई कानून व्यवस्था की भी जानकारी ली.
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए एसीएस होम राजीव स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के बॉर्डर एरिया में लगातार राज्य निर्वाचन विभाग और गृह विभाग की तरफ से कारवाई की जा रही है. राजस्थान में अब तक हरियाणा से सटे इलाके में 12 सौ से अधिक की अवैध शराब जब्त की गई हैं. जबकि 350 व्यक्तियों को आर्म्स और अन्य गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया है.
प्रदेश में 42 नागों के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जिससे चुनाव के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं हो सके. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि हरियाणा में होने वाले चुनाव के दिन राजस्थान के 3 किलोमीटर की बॉर्डर एरिया में ड्राई डे रखा गया है. 21 और 24 अक्टूबर को हरियाणा से सटे हुए राजस्थान के हिस्से में पूरी तरीके से ड्राई डे रहेगा. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में बॉर्डर एरिया में 42 नाको के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
चुनाव से 24 घंटे पूर्व इन नाकों की संख्या बढ़ाकर 68 कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक 331 केस दर्ज किए गए है. जिनमें 41 आर्म्स एक्ट के हैं, कुल 350 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 12 सौ से अधिक अवैध शराब की जब्ती की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि राजस्थान से नहीं होगी इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है. साथ ही एसीएस होम ने बताया कि हरियाणा में चुनाव के दौरान राजस्थान में सरकारी नौकरी करने वाले हरियाणा के मतदाता को स्वैच्छिक अवकाश दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए है. जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.