जयपुर. केंद्रीय संयुक्त सचिव राजीव ठाकुर के नेतृत्व में आए केंद्रीय दल ने गुरुवार को सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण किया. टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा उपस्थित रहे. सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदी मिलने के बाद केंद्रीय दल ने यह निरीक्षण किया.
केंद्रीय दल को जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने सेन्ट्रल जेल की कार्यप्रणाली और चल रही विभिन्न गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी. केंद्रीय संयुक्त सचिव राजीव ठाकुर के नेतृत्व में सेन्ट्रल टीम ने कैदियों को मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली. उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कैदियों को मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें: आमेर महल पहुंचे 159 पर्यटक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 48 लोगों ने किया भ्रमण
इस दौरे में टीम ने सेन्ट्रल जेल की कार्यप्रणाली और चल रही गतिविधियों पर संतोष जाहिर किया और कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की. इस अवसर पर टीम सदस्य डॉ. तंजिन डिकिड और डॉ. संजय मट्टू आदि मौजूद रहे.
बता दें कि, जयपुर की सेंट्रल जेल और जिला जेल में ढाई सौ कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके कारण जयपुर की जेल पूरे देश में चर्चा का विषय बन गयी थी.