जयपुर. केंद्रीय मंत्री गडकरी के अनुसार भारत के हक का पाकिस्तान में जाने वाला पानी अब सीधे राजस्थान तक आ सकेगा. इसके लिए उन्होंने पंजाब और कश्मीर के बीच निर्मित पुंछ और शाहपुरकंडी बांध से जुड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
सोमवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में बीजेपी के जन जागरण अभियान के तहत हुई संगोष्ठी के दौरान नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा भारत-पाकिसतान बंटवारे के समय दोनों देशों को तीन-तीन नदियां मिली थीं. लेकिन हमारे अधिकारी का पानी पाकिस्तान जा रहा है. वहीं, अब इस पानी का उपयोग भारत में करने की कवायद शुरू हो चुकी है.
दो प्रोजेक्ट पर काम शुरू, तीन और बनेंगे...
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पंजाब और कश्मीर के बीच रावी, व्यास और सतलज के पानी को लेकर विवाद था. जिसे पंजाब के मुख्यमंत्री और कश्मीर के राज्यपाल के जरिए हस्ताक्षर करवाकर सुलझा लिया गया है, ताकि हिंदुस्तान के हक का पानी पाकिस्तान में ना जाए, बल्कि इसका फायदा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को मिल सके. गडकरी के अनुसार दो प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है और भविष्य में तीन और प्रोजेक्ट होंगे.