जयपुर. नेशनल जवाइंट कमेटी फोर एक्शन के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन मंडल पर ऑर्डिनेंस की फैक्ट्रियों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया. भारत सरकार ने देश की रक्षा से जुड़े सभी 41 आयुध कारखानों EDSO (Defence) का निगमीकरण किया जा रहा है. जिसके विरोध में 70 हजार केंद्रीय कर्मचारी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
एकता दिवस पर ऑर्डिनेंस की फैक्ट्रियों के निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों का कहना है कि भारत सरकार की ओर से कोई बातचीत नहीं की जा रही है बल्कि आंदोलन को दबाने के लिए उनके खिलाफ दमनकारी नीति अपनाई जा रही है, जो कर्मचारियों के लिए बहुत ही कष्ट का विषय है. देश एक तरफ कोविड-19 महामारी के कारण बेरोजगारी से गुजर रहा है. वहीं इस प्रकार आदेश न्याय संगत नहीं है.
यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर में किसानों का महापड़ाव जारी, कहा-जब तक निर्धारित मात्रा में पानी नहीं मिलता घर नहीं जाएंगे
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जयपुर मंडल कॉमरेड आर के सिंह, मण्डल मंत्री और मंडल अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय से रेलवे स्टेशन जयपुर तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. कॉमरेड आरके सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने इन कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं किया तो इस आंदोलन को एनसी-जेसीए के निर्देशों अनुसार और तेज किया जायेगा.