नई दिल्ली: CBSE ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल से संपर्क करना होगा. सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जा चुके हैं, लेकिन उसे सिर्फ स्कूल के लॉगिन से ही डाउनलोड किया जा सकेगा.
एडमिट कार्ड के साथ-साथ आवेदकों की सूची और सेंटर मटेरियल भी जारी किया गया है. साथ ही स्कूलों को यह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को सीबीएसई पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा.
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
सीबीएसई की ओर से जारी किया गए ऐप लोकेशन लोकेटर के जरिये रोल नंबर डालने मात्र से सेंटर का लोकेशन पता चल जाएगा. वहीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है.