जयपुर: राजधानी के मुरलीपुरा और मानसरोवर थाने में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहित 18 लोगों के खिलाफ निवेश के नाम पर 33 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी करने के 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. मुरलीपुरा थाने में दो और मानसरोवर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. ठगी का आरोप सहारा कंपनी में निवेशकों से निवेश कराने वाले कमीशन एजेंट (Commission Agent) और निवेशकों (Investors) की ओर से दर्ज करवाए गए हैं.
बड़ी खबर : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
इन कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज
तीनों ही शिकायतों में भुलावे में रखकर ठगी का आरोप है. इस बात का जिक्र किया गया है कि कंपनी ने विभिन्न स्कीम में निवेश कर 9 से 14% तक ब्याज देने और मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर सहारा इंडिया लिमिटेड (Sahara India Limited), सहारा क्यूशॉप यूनिक रेंज लिमिटेड (Sahara Q shop Unique Limited), सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Sahara India Commercial Corporation Limited), सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Sahara Credit Co-operative Society Limited), स्टार्ट मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Start Multi purpose Co operative Society Limited), सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Saharian Universal Multi purpose Co operative Society Limited) और हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Hamara India Credit Co operative Society Limited) में राशि निवेश करवाई.
क्या है आरोप
आरोप है कि- जब निवेशकों की राशि परिपक्व (Mature) हो गई और इस संबंध में जब कमीशन एजेंट (Commission Agent) ने कंपनी के जयपुर व दिल्ली स्थित हेड ऑफिस (Head Office) से संपर्क किया तो उन्होंने निवेशकों की मूल राशि तक लौटाने से साफ इनकार कर दिया. शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि कंपनी ने निवेशकों और कमीशन एजेंट को धोखा (Fraud) दिया. फिर उनकी निवेश की गई राशि को विदेश में और अपने अन्य खातों में ट्रांसफर कर लोगों के साथ बड़ा विश्वासघात किया गया.
इनके नाम शामिल
ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित लोगों ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (Sahara Chief Subrata Roy), डायरेक्टर जेबी रॉय (Director JB Roy), डिप्टी चेयरमैन ओपी श्रीवास्तव (Deputy Chairman OP Srivastava), डायरेक्टर क्यू शॉप स्वप्ना रॉय (Director Q Shop), चेयरमैन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डायरेक्टर सुशांतो रॉय, डायरेक्टर शिमांतो रॉय सहित कंपनी के 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पहले भी प्रदेश में दर्ज कराई हुई है रिपोर्ट
वैसे ये कोई पहली बार नहीं कि सहारा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. देश के विभिन्न राज्यों की तरह ही सुब्रत रॉय और कम्पनी के बड़े नामों के विरुद्ध FIR दर्ज कराए गए हैं. राजस्थान उपभोक्ता आयोग ने हाल ही में एक अन्य मामले में सहारा प्रमुख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था.