जयपुर. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर पिछले दिनों आंदोलन करने वाले छात्रनेता लोकेंद्र सिंह रायथलिया (Case registered against Lokendra Singh Raithalia) के खिलाफ विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज हुआ है. जयपुर हेरिटेज नगर निगम में सिविल लाइन्स जोन के उपायुक्त रामकिशोर मेहता ने सार्वजानिक स्थानों पर पोस्टर लगाने के कारण संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है.
छात्रनेता का आरोप है कि मेयर मुनेश गुर्जर के निर्देश पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. लोकेंद्र सिंह का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर आंदोलन खत्म करवाने में लगी थी. अब मुकदमें दर्ज करवाए जा रहे हैं.
उनका कहना है कि राजधानी जयपुर की हर सड़क ऐसे पोस्टर-बैनर से अटी हुई है, लेकिन छात्रों की आवाज उठाने के कारण सरकार के इशारे पर सिर्फ उन्हें टारगेट किया जा रहा है. सरकार छात्रशक्ति की आवाज को दबाना चाहती है. उनका कहना है कि वे सरकार के इन हथकंडों से डरेंगे नहीं, बल्कि नए जोश के साथ छात्रशक्ति की आवाज बुलंद करेंगे.