जयपुर. मासूम से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के वकील ने बताया कि पीड़ित बच्ची के ताऊ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी विष्णु उर्फ विक्रम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
वकील के मुताबिक पीड़िता के ताऊ ने बताया है कि बच्ची के अपने मां-बाप पैसों के लिए नाबालिग का दुष्कर्म करवाते थे. इस संबंध में पीड़िता की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता भीम सिंह ने माता-पिता के खिलाफ पिटीशन दायर किया है और सुरक्षा की मांग की है.