ETV Bharat / city

जयपुर में तीन युवकों के अपहरण का मामला, पुलिस ने करवाया मुक्त

जयपुर पुलिस ने रविवार को अपहृत हुए 3 युवकों को मुक्त करवाया. बदमाशों ने परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Jaipur police action,  Jaipur Police News
जयपुर पुलिस
author img

By

Published : May 31, 2021, 3:06 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में तीन युवकों के अपरहण होने का मामला सामने आया है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट टीम ने किडनैप हुए तीनों युवकों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाने में सफलता हासिल की है. करीब 6 कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ें- KBC में 25 लाख की लॉटरी जीतने के लालच में गंवाए 85 हजार रुपये

डीसीपी अभिजीत सिंह के मुताबिक पीड़ित मोहित के भाई रोहित ने किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई मोहित और उसके दो दोस्त स्विफ्ट गाड़ी लेकर दवाई लेने गए थे और दूसरी गाड़ी में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश आए और आगे गाड़ी लगाकर तीनों युवकों को बंधक बना लिया. इसके बाद उनसे मारपीट की गई.

अभिजीत सिंह ने बताया कि दो दोस्तों को जंगल में पटक कर बदमाश भाग गए और एक युवक मोहित को साथ ले गए. पुलिस ने गाड़ी नंबर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा किया. बदमाश परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने बदमाशों का पीछा किया और तीनों युवकों को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया है. फिलहाल, सभी बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में तीन युवकों के अपरहण होने का मामला सामने आया है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट टीम ने किडनैप हुए तीनों युवकों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाने में सफलता हासिल की है. करीब 6 कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ें- KBC में 25 लाख की लॉटरी जीतने के लालच में गंवाए 85 हजार रुपये

डीसीपी अभिजीत सिंह के मुताबिक पीड़ित मोहित के भाई रोहित ने किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई मोहित और उसके दो दोस्त स्विफ्ट गाड़ी लेकर दवाई लेने गए थे और दूसरी गाड़ी में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश आए और आगे गाड़ी लगाकर तीनों युवकों को बंधक बना लिया. इसके बाद उनसे मारपीट की गई.

अभिजीत सिंह ने बताया कि दो दोस्तों को जंगल में पटक कर बदमाश भाग गए और एक युवक मोहित को साथ ले गए. पुलिस ने गाड़ी नंबर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा किया. बदमाश परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने बदमाशों का पीछा किया और तीनों युवकों को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया है. फिलहाल, सभी बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.