जयपुर. कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ राजधानी के कालवाड़ थाने में भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर परिवाद दर्ज करवाया गया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों कथा वाचक मोरारी बापू का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवान कृष्ण और उनके बड़े भाई बलदाऊ सहित पूरे परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जिसे देखते हुए हिंदू समाज से जुड़े हुए विभिन्न धर्मगुरुओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कथावाचक मोरारी बापू से इस पूरे प्रकरण पर माफी मांगने को कहा है. राजधानी जयपुर के संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ श्री कृष्ण के बारे में अपमान और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही हिंदू धर्म को मानने वाले सभी भक्तजनों की धार्मिक और आध्यात्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कालवाड़ थाने में परिवाद दर्ज करवाया है.
पढ़ें- केंद्र के दिए गए पैसों से रेवड़ियां बांटने का काम कर रही राजस्थान सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत
परिवाद में इस बात का जिक्र किया गया है कि कथा वाचक मोरारी बापू ने एक भक्ति चैनल के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण को चरित्रहीन, चोर और छेड़छाड़ करने वाला करार दिया है. श्री कृष्ण के साथ ही कथावाचक ने उनके बड़े भाई बलदाऊ को भी चरित्रहीन बताया है.
जिसको लेकर पूरे भारत में हिंदू समाज के विभिन्न धर्म गुरुओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा. जयपुर पुलिस की ओर से कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत परिवाद दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की गई है.