काशीपुर/जयपुर. छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में उधम सिंह नगर एसआईटी ने काशीपुर कोतवाली में राजस्थान और हरियाणा के दो शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा घोटाले में शामिल तीन दलालों के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.
एसआईटी निरीक्षक उधम सिंह नगर गोविंद बल्लभ जोशी ने काशीपुर कोतवाली में इस मामले में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने राजस्थान के जोधपुर के मारवर बीएड कॉलेज खरोदा और हरियाणा के फरीदाबाद में श्री गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन के मालिक/प्रबंधक, अधिकारी/कर्मचारी और बिचौलिए के रूप में घोटाले में शामिल उदयराज, कमलजीत और दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर कार्रवाई, 40 गिरफ्तार
तहरीर में बताया गया है कि इस मामले में तीन दलालों ने अभिभावकों के फर्जी हस्ताक्षर करके मारवर बीएड कॉलेज खरोदा ने उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के 6,62,850 रुपए की धोखाधड़ी की. इसके अलावा फरीदाबाद के श्री गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने भी दलालों के जरिए छात्रवृत्ति के नाम समाज कल्याण विभाग के साथ 7,57,600 रुपए की धोखाधड़ी की है. कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, दोनों शिक्षण संस्थानों के मालिक और प्रबंधक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ तीनों बिचौलियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.