जयपुर. विद्याधर नगर स्टेडियम में हो रही दो दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समाप्न हुआ. प्रतियोगिता में 55 प्लस कैटेगरी में प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव बगरहट्टा और मोहम्मद असलम विजेता रहे हैं.
विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता में 38 टीमों ने भाग लिया. तीन अलग-अलग आयु वर्ग में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 55 प्लस कैटेगरी में प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव बगरहट्टा और मोहम्मद असलम विजेता रहे. वहीं अरुण शर्मा और राजपाल गोदारा उपविजेता बने है. 45 प्लस कैटेगरी में नवीन महाजन और जगदीश तंवर विजेता बने और सौरभ श्रीवास्तव और कमरुद्दीन खान उपविजेता रहे.
30 प्लस कैटेगरी में नरेंद्र चौधरी और रियाज अहमद विजेता रहे और मुकेश बलवदा और अनिल हुड्डा उप विजेता बने. सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ भाग लिया. जीतेने के बाद खिलाड़ियों में उत्सुकता देखने को मिली. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो भी दिया गया.