जयपुर. लू के थपेड़ों के बीच ऊनी टोपी धारण किए घंटों ट्रैफिक में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों के लिए राहत की खबर है. बदलते समय के साथ पुलिस बेड़े में भी कई बदलाव हो रहे हैं. शनिवार से राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कैप में बदलाव हो गया है.
शहर में वीआईपी रोड पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नई कैप उपलब्ध कराई गई है. डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश की पहल पर यातायात पुलिस में कई नवाचार हो रहे हैं. इसी कड़ी में कड़ी धूप और गर्मी को देखते हुए वीआईपी रोड पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों की कैप में यह बदलाव किया गया है. नई कैप जालीदार कपड़े से बनी हुई है, जो कई घंटों तक कड़ी धूप में गर्मी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत दे रही है.
हालांकि, शुरुआती दौर में यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर की गई है. फिलहाल यह नई कैप जयपुर एयरपोर्ट से राजभवन के वीआईपी रूट पर तैनात पुलिसकर्मियों को ही उपलब्ध करवाई गई है.माना जा रहा है कि जल्द शहर का यातायात पुलिस जालीदार नई कैप में ही नजर आएगा. नई कैप पहनने के बाद पहले दिन पुलिसकर्मी उत्साहित नजर आए. पुलिसकर्मियों ने इसे गर्मी से राहत भरा कदम बताया. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बताया कि नई कैप मिलने से गर्मी से राहत मिल रही है. जालीदार होने से सिर में भी हवा लगती रहती है. नई कैप वजन में भी हल्की है और जालीदार होने से पसीना भी नहीं आता है.
पुरानी ऊनी कैप वजन में भारी थी और सिर में पसीने आते थे. ऊनी कैप को सिर पर ज्यादा देर लगाना मुश्किल होता है. ऊनी कैप से सिर में पसीने आने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बाल भी उड़ जाते थे और अधिकतर पुलिसकर्मी ऊनी कैप पहनने से गंजे हो जाते हैं. नई कैप मिलने से अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बाल भी नहीं उड़ेंगे.