ETV Bharat / city

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण: 1.62 लाख अभ्यर्थियों को फिर से देनी होगी परीक्षा, परीक्षा की नई तिथि का ऐलान जल्द

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 14 मई को दुसरी पाली में जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल आउट (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Paper Leaked) हुआ था. जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, इससे 1.62 लाख अभ्यार्थी प्रभावित हुए थे. अब रद्द की गई परीक्षा को पुलिस मुख्यालय जल्द ही आयोजित करवाने जा रहा है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Paper Leaked
पुलिस आयुक्तालय जयपुर
author img

By

Published : May 18, 2022, 10:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 13 से लेकर 16 मई तक आयोजित की गई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तकरीबन 19 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 11 लाख 53 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 61.25 रहा. हालांकि 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Paper Leaked) हुआ, जिसके चलते इस पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

अब रद्द की गई परीक्षा को पुलिस मुख्यालय जल्द ही आयोजित करवाने जा रहा है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की. जल्द परीक्षा की नई तिथि घोषित करने को लेकर चर्चा की गई. एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि अनियमितताओं के चलते 14 मई की दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द किया गया है और जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी.

बिनीता ठाकुर, एडीजी- भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान

पढ़े:कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: SOG ने डाला दिवाकर स्कूल में डेरा, 8 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 14 मई को आयोजित हुई दूसरी पारी की परीक्षा के लिए तकरीबन 3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने बैठक कर यह फैसला लिया कि नई तिथि के साथ दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा में 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी को ही रिअपीयर होने का मौका दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा की गरिमा बनी रहे और अभ्यर्थियों को भी किसी तरह की अनियमितताओं का सामना न करना पड़े इस पर विशेष फोकस रखा जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में 13 से लेकर 16 मई तक आयोजित की गई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तकरीबन 19 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 11 लाख 53 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 61.25 रहा. हालांकि 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Paper Leaked) हुआ, जिसके चलते इस पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

अब रद्द की गई परीक्षा को पुलिस मुख्यालय जल्द ही आयोजित करवाने जा रहा है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की. जल्द परीक्षा की नई तिथि घोषित करने को लेकर चर्चा की गई. एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि अनियमितताओं के चलते 14 मई की दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द किया गया है और जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी.

बिनीता ठाकुर, एडीजी- भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान

पढ़े:कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: SOG ने डाला दिवाकर स्कूल में डेरा, 8 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 14 मई को आयोजित हुई दूसरी पारी की परीक्षा के लिए तकरीबन 3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने बैठक कर यह फैसला लिया कि नई तिथि के साथ दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा में 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी को ही रिअपीयर होने का मौका दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा की गरिमा बनी रहे और अभ्यर्थियों को भी किसी तरह की अनियमितताओं का सामना न करना पड़े इस पर विशेष फोकस रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.