जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मंत्री से लेकर अधिकारी तक बेरोजगारों को रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. दूसरी तरफ छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा-2016 का परिणाम जारी हुए 15 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सफल 159 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा साल 2016 में हुई थी. इसका परीक्षा परिणाम 26 सितंबर 2019 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किया गया है. इस भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा करवाया जाना है. सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम जारी हुए एक साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी अभी तक विभाग द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवाया गया है.
यह भी पढ़ें. अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
इसके चलते उन्हें बार-बार विभाग और बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. अब इन सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द से जल्द उनके दस्तावेजों का सत्यापन कर उन्हें नियुक्ति दी जाए. जिससे वे असमंजस की स्थिति से बाहर निकल सके.