ETV Bharat / city

प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ चलेगा अभियान, निर्माण और व्यापार करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - Jaipur News

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली. जहां उन्होंने प्रतिबंधित पॉलिथीन के कैरी बैग्स के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए निगम के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए.

प्रतिबंधित पॉलिथीन को खिलाफ अभियान, Campaign against banned polythene
प्रतिबंधित पॉलिथीन को खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:06 PM IST

जयपुर. प्रतिबंधित पॉलिथीन, कैरी बैग्स के खिलाफ जयपुर जिले में सघन अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान इन पॉलिथीन, कैरी बैग्स का निर्माण करने वाली औद्योगिक इकाइयों और इनका बड़े पैमाने पर भंडारन व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चलाए जाने वाले अभियान में निर्माणकर्ता और विद्युत संबंध विच्छेद करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकेगी.

प्रतिबंधित पॉलिथीन को खिलाफ चलेगा अभियान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली. जहां इकबाल खान ने बताया कि पिछले कुछ माह पहले शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन, कैरी बैग्स पर नियंत्रण का प्रभाव नजर आ रहा था. लेकिन फिर से धीरे-धीरे हर छोटी बड़ी दुकान पर कैरी बैग्स नजर आने लगे हैं, इनका इस्तेमाल रोका जाना जरूरी है.

पढ़ें- प्रदेश के SC/ST वर्ग को मिली राहत, सरकार ने बैकलॉग भरने के जारी किए आदेश

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नगर निगम, जेवीवीएनएल, नगर निगम, जेडीए समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पॉलिथीन और कैरी बैग्स के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए निगम के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने कहा कि इस अभियान का असर नजर आना चाहिए और समुचित संख्या में चालान भी बनाए जाने चाहिए.

साथ ही पॉलिथीन का उपयोग रोकने के लिए जन सामान्य में समझाया जाना भी जरूरी है. इकबाल खान ने शहर के मैरिज गार्डन का आधारभूत सुविधाओं के आधार पर सर्वे करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में आने वाली गर्मियों के लिए जयपुर में पेयजल की आपूर्ति, बिजली आपूर्ति की स्थिति, डेंगू और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही कोरोना वायरस के लिए किए जा रही स्क्रीनिंग की स्थिति नगर निगम की ओर से मॉनिटर की जाएगी.

जयपुर. प्रतिबंधित पॉलिथीन, कैरी बैग्स के खिलाफ जयपुर जिले में सघन अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान इन पॉलिथीन, कैरी बैग्स का निर्माण करने वाली औद्योगिक इकाइयों और इनका बड़े पैमाने पर भंडारन व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चलाए जाने वाले अभियान में निर्माणकर्ता और विद्युत संबंध विच्छेद करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकेगी.

प्रतिबंधित पॉलिथीन को खिलाफ चलेगा अभियान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली. जहां इकबाल खान ने बताया कि पिछले कुछ माह पहले शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन, कैरी बैग्स पर नियंत्रण का प्रभाव नजर आ रहा था. लेकिन फिर से धीरे-धीरे हर छोटी बड़ी दुकान पर कैरी बैग्स नजर आने लगे हैं, इनका इस्तेमाल रोका जाना जरूरी है.

पढ़ें- प्रदेश के SC/ST वर्ग को मिली राहत, सरकार ने बैकलॉग भरने के जारी किए आदेश

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नगर निगम, जेवीवीएनएल, नगर निगम, जेडीए समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पॉलिथीन और कैरी बैग्स के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए निगम के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने कहा कि इस अभियान का असर नजर आना चाहिए और समुचित संख्या में चालान भी बनाए जाने चाहिए.

साथ ही पॉलिथीन का उपयोग रोकने के लिए जन सामान्य में समझाया जाना भी जरूरी है. इकबाल खान ने शहर के मैरिज गार्डन का आधारभूत सुविधाओं के आधार पर सर्वे करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में आने वाली गर्मियों के लिए जयपुर में पेयजल की आपूर्ति, बिजली आपूर्ति की स्थिति, डेंगू और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही कोरोना वायरस के लिए किए जा रही स्क्रीनिंग की स्थिति नगर निगम की ओर से मॉनिटर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.