ETV Bharat / city

कैलीग्राफी कोच गौरी माहेश्वरी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 11,000 - जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा

विश्व की सबसे छोटी कैलीग्राफी कोच गौरी माहेश्वरी ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 11,000 रुपये का चेक जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को भेंट किया. यही नहीं गौरी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए भगवान प्रभु राम की राम नाम से लिखकर बनाई कैलीग्राफी की तस्वीर भी सांसद को भेंट की.

गौरी माहेश्वरी ने दिए राम मंदिर के लिए पैसे, Gauri Maheshwari money for Ram temple
गौरी माहेश्वरी ने दिए राम मंदिर के लिए पैसे
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 12:13 PM IST

जयपुर. विश्व की सबसे छोटी कैलीग्राफी कोच गौरी माहेश्वरी ने अपनी कैलीग्राफी से प्राप्त आमदनी में से श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग दिया है. 12 वर्षीय गौरी ने 11,000 रुपये का चेक जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को भेंट किया. साथ ही गौरी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए भगवान प्रभु राम की राम नाम से लिखकर बनाई कैलीग्राफी की तस्वीर भी सांसद को भेंट की.

गौरी माहेश्वरी ने दिए राम मंदिर के लिए पैसे

इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी गौरी माहेश्वरी की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि, जैसे राम सेतु बनाते वक्त एक छोटी सी गिलहरी भी वानर सेना की मदद कर रही थी, ठीक वैसे ही छोटी और बड़ी मदद राम मंदिर निर्माण में लाभकारी होगी. वहीं गौरी भी यह सोच रखती है कि, हमें 400 साल बाद यह सुनहरा मौका मिला है, जहां हम राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकते है. ऐसे में इस मौके का सभी को लाभ उठाना चाहिए.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम

बता दें कि, कक्षा 7 की छात्रा गौरी माहेश्वरी खुद एक कैलीग्राफी टीचर है और वो देश-विदेश के 700 से ज्यादा हर उम्र के स्टूडेंट्स को कैलीग्राफी सीखा चुकी है. यही वजह है कि, गौरी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने यंगेस्ट ऑनलाइन कैलीग्राफी कोच के ग्रैंडमास्टर अवॉर्ड से भी नवाजा है.

जयपुर. विश्व की सबसे छोटी कैलीग्राफी कोच गौरी माहेश्वरी ने अपनी कैलीग्राफी से प्राप्त आमदनी में से श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग दिया है. 12 वर्षीय गौरी ने 11,000 रुपये का चेक जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को भेंट किया. साथ ही गौरी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए भगवान प्रभु राम की राम नाम से लिखकर बनाई कैलीग्राफी की तस्वीर भी सांसद को भेंट की.

गौरी माहेश्वरी ने दिए राम मंदिर के लिए पैसे

इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी गौरी माहेश्वरी की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि, जैसे राम सेतु बनाते वक्त एक छोटी सी गिलहरी भी वानर सेना की मदद कर रही थी, ठीक वैसे ही छोटी और बड़ी मदद राम मंदिर निर्माण में लाभकारी होगी. वहीं गौरी भी यह सोच रखती है कि, हमें 400 साल बाद यह सुनहरा मौका मिला है, जहां हम राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकते है. ऐसे में इस मौके का सभी को लाभ उठाना चाहिए.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम

बता दें कि, कक्षा 7 की छात्रा गौरी माहेश्वरी खुद एक कैलीग्राफी टीचर है और वो देश-विदेश के 700 से ज्यादा हर उम्र के स्टूडेंट्स को कैलीग्राफी सीखा चुकी है. यही वजह है कि, गौरी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने यंगेस्ट ऑनलाइन कैलीग्राफी कोच के ग्रैंडमास्टर अवॉर्ड से भी नवाजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.