जयपुर. SHO विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले में अब तक भाजपा के नेता ही राज्य सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे थे. लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस के नेता और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का भी नाम शामिल हो गया है. जिन्होंने अपनी ही सरकार से इस मामले में सीबीआई की जांच कराने की मांग की है.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि राजगढ़ थाने के SHO का आत्महत्या का मामला गंभीर है. प्रदेश सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. इसके आगे उन्होंने लिखा की पुलिस का मनोबल बनाए रखना, न्याय और नैतिक मूल्यों को सर्वोच्च बनाए रखना हमारी सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है. वहीं इस मामले में केवल विश्वेंद्र सिंह ही नहीं कांग्रेस के और भी कई नेता सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.
-
राजगढ़ थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई जी की आत्महत्या का मामला बहुत ही गंभीर है।मेरा मानना है, प्रदेश सरकार को इसकी निष्पक्ष जाँच #CBI से करानी चाहिए।पुलिस का मनोबल बनाए रखना, न्याय और उच्च नैतिक मूल्यों को सर्वोच्च रखना ही हमारी सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है@hanumanbeniwal
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजगढ़ थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई जी की आत्महत्या का मामला बहुत ही गंभीर है।मेरा मानना है, प्रदेश सरकार को इसकी निष्पक्ष जाँच #CBI से करानी चाहिए।पुलिस का मनोबल बनाए रखना, न्याय और उच्च नैतिक मूल्यों को सर्वोच्च रखना ही हमारी सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है@hanumanbeniwal
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 28, 2020राजगढ़ थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई जी की आत्महत्या का मामला बहुत ही गंभीर है।मेरा मानना है, प्रदेश सरकार को इसकी निष्पक्ष जाँच #CBI से करानी चाहिए।पुलिस का मनोबल बनाए रखना, न्याय और उच्च नैतिक मूल्यों को सर्वोच्च रखना ही हमारी सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है@hanumanbeniwal
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 28, 2020
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में 251 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 7 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 8067
इसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, पीलीबंगा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विनोद गोठवाल, चूरू से साल 2014 में कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रताप पूनिया भी शामिल हैं. ऐसे में अब तक जो मांग विपक्ष की भाजपा पार्टी कर रही थी, अब वही मांग राजस्थान कांग्रेस के नेता भी करने लगे हैं. जिसमें अब कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का भी नाम जुड़ गया है.