ETV Bharat / city

PM करते हैं सीएम की तारीफ, लेकिन पूनिया और कटारिया केवल विरोध: बीडी कल्ला - COVID 19

वैश्विक महामारी बन चुके कोविड 19 से पूरा देश जूझ रहा है. संकट के इस काल में भी राजनीति और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से खास बातचीत की. मंत्री कल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री तो गहलोत सरकार की तारीफ करते हैं. लेकिन प्रदेश बीजेपी के नेता केवल विरोध करते हैं.

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला,  Cabinet minister BD Kalla exclusive interview
कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : May 6, 2020, 3:50 PM IST

जयपुर. कोरोना के संकट से पूरा प्रदेश जूझ रहा है. लेकिन संकट के इस काल में राजस्थान में सियासत का वायरस हावी है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से खास बातचीत की. इस दौरान कल्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री तो गहलोत सरकार की तारीफ करते हैं. लेकिन प्रदेश बीजेपी के नेता केवल विरोध करते हैं.

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला से खास बातचीत

गहलोत सरकार में ऊर्जा, जलदाय, कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को संकट के इस काल में सियासत करने के बजाए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार से प्रदेश को आर्थिक मदद और पैकेज दिलाने में सहायता करने की भी नसीहत दी.

ये भी पढ़ें- कई बार हुआ गिरदावरी का काम, अब तक किसानों के खाते में नहीं डाला पैसा: गुलाबचंद कटारिया

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी मुख्यमंत्रियों के समक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उठाए गए विभिन्न स्टेप्स को लेकर उनकी तारीफ कर चुके हैं. यही कारण है कि प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदम के चलते आज भी राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में कोरोना का संक्रमण कम है और उसके बचाव के लिए तमाम प्रयास तेजी से चल रहे हैं.

राजनीति के लिए बाद में भी मिलेगा समय

बीडी कल्ला के अनुसार सियासत के लिए तो बाद में भी समय मिलेगा और जब यह संकट खत्म हो जाए, तो भाजपा के नेता खुलकर राजनीति करें. लेकिन इस समय प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाना ही सबका मकसद होना चाहिए. बीडी कल्ला के अनुसार पेयजल की दृष्टि से केंद्र से विशेष मदद मिलनी चाहिए, लेकिन अब तक मदद नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सभी जिलों में बनाए जाएंगे Covid Care Center, 500 से 1000 होगी बेड की क्षमता

उन्होंने कहा कि जीएसटी के दृष्टि से और संकट के इस काल में केंद्र की ओर से विशेष मदद राजस्थान को दिए जाने की मांग राजस्थान सरकार कर रही है. ऐसे में मेरी सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया इस काम में मदद करें, जिससे राजस्थान के लोगों को राहत मिल सकती है. कल्ला ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता आरोप लगाते हैं, लेकिन उनमें कोई तथ्य नहीं होता. इसलिए केवल राजनीति और विपक्ष में होने के नाते ही आरोप लगाए यह सही नहीं है.

जयपुर. कोरोना के संकट से पूरा प्रदेश जूझ रहा है. लेकिन संकट के इस काल में राजस्थान में सियासत का वायरस हावी है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से खास बातचीत की. इस दौरान कल्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री तो गहलोत सरकार की तारीफ करते हैं. लेकिन प्रदेश बीजेपी के नेता केवल विरोध करते हैं.

कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला से खास बातचीत

गहलोत सरकार में ऊर्जा, जलदाय, कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को संकट के इस काल में सियासत करने के बजाए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार से प्रदेश को आर्थिक मदद और पैकेज दिलाने में सहायता करने की भी नसीहत दी.

ये भी पढ़ें- कई बार हुआ गिरदावरी का काम, अब तक किसानों के खाते में नहीं डाला पैसा: गुलाबचंद कटारिया

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी मुख्यमंत्रियों के समक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उठाए गए विभिन्न स्टेप्स को लेकर उनकी तारीफ कर चुके हैं. यही कारण है कि प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदम के चलते आज भी राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में कोरोना का संक्रमण कम है और उसके बचाव के लिए तमाम प्रयास तेजी से चल रहे हैं.

राजनीति के लिए बाद में भी मिलेगा समय

बीडी कल्ला के अनुसार सियासत के लिए तो बाद में भी समय मिलेगा और जब यह संकट खत्म हो जाए, तो भाजपा के नेता खुलकर राजनीति करें. लेकिन इस समय प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाना ही सबका मकसद होना चाहिए. बीडी कल्ला के अनुसार पेयजल की दृष्टि से केंद्र से विशेष मदद मिलनी चाहिए, लेकिन अब तक मदद नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सभी जिलों में बनाए जाएंगे Covid Care Center, 500 से 1000 होगी बेड की क्षमता

उन्होंने कहा कि जीएसटी के दृष्टि से और संकट के इस काल में केंद्र की ओर से विशेष मदद राजस्थान को दिए जाने की मांग राजस्थान सरकार कर रही है. ऐसे में मेरी सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया इस काम में मदद करें, जिससे राजस्थान के लोगों को राहत मिल सकती है. कल्ला ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता आरोप लगाते हैं, लेकिन उनमें कोई तथ्य नहीं होता. इसलिए केवल राजनीति और विपक्ष में होने के नाते ही आरोप लगाए यह सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.