जयपुर: प्रदेश में वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद (Dhariyavad) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Assembly Bypolls) के लिए भाजपा ने प्रभारी और सह प्रभारी लगा दिए हैं. जिनकी फीडबैक (Feedback) रिपोर्ट से आगे की राह निकलेगी. उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही प्रदेश भाजपा (BJP) दोनों सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर, केंद्रीय संसदीय बोर्ड (Central Parliamentary Board) को भेजेगा.
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के मुताबिक संभवत 5 अक्टूबर के बाद ही इन दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा. हालांकि पार्टी के भीतर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है.
रणधीर भींडर से जुड़े सवाल पर यह बोले पूनिया
वल्लभनगर सीट (Vallabhnagar) पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर के नाम की चर्चाओं को लेकर सतीश पूनिया (Satish Poonia) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चर्चा तो सभी तरीके की होती है. लेकिन इनका सारांश हमारा अपना फीडबैक (Feedback) और पार्टी का सर्वे (Party Survey) फीडबैक और उस पर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड का निर्देश ही तय करता है कि प्रत्याशी कौन होगा.
ये निर्णय स्थानीय सीट के समीकरण के आधार पर लिया जाता है. पूनिया ने कहा उस सीट के स्थानीय समीकरणों के आधार पर चर्चा पार्टी के भीतर हुई है लेकिन अभी कुछ और चर्चा होना बाकी है.
8 तारिख को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को इन दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. उसके पहले पार्टी ने प्रभारी और सह प्रभारी के जरिए इस क्षेत्र से उनकी फीडबैक रिपोर्ट (Feedback Report) मांगी है. जिसके बाद प्रत्याशियों का पैनल अंतिम मोहर के लिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड (Central Parliamentary Board) को भेजा जाएगा. उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे और 2 नवंबर को परिणाम आएगा.